Hockey Mens World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी में दिखा दिशा पटानी और रणवीर सिंह का जलवा, साथ ही टीम्स ने मारी धमाकेदार एंट्री

 
Hockey Mens World Cup 2023: ओपनिंग सेरेमनी में दिखा दिशा पटानी और रणवीर सिंह का जलवा, साथ ही टीम्स ने मारी धमाकेदार एंट्री

Hockey Mens World Cup 2023: बुधवार, 11 जनवरी को पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी देखने को मिली. जहां पर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh), दिशा पटानी समेत कई कलाकार परफॉर्म किया. ये ओपनिंग सेरेमनी कटक में शाम 6 बजे से शुरू हुई. इस 15वें सीजन के मेगा इवेंट में 16 देश की टीम नें शानदार एंट्री स्टेज पर मारी.

इन टीमों में होगी कांटे की टक्कर

इस टूर्नामेंट में बेल्जियम जहां अपना खिताब बचाने उतरेगा. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को इस बार फेवरेट समझा जा रहा है. इसके अलावा मेजबान भारत भी इस बार दावा ठोकेगा. क्योंकि एक तो वो हर में खेल रहा है. दूसरा वो कॉमनवेल्थ मेम्स की मेडलिस्ट है. ऐसे में भारत भी विजेता बनकर उभर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ओडिशा राज्य भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी विश्व कप की दुबारा मेजबानी करेगा लेकिन इस बार राउरकेला के बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम भी मैच खेले जाएंगे.

सेरेमनी में हुई सितारों धमाकेदार एंट्री

इस सेरेमनी का कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें रणवीर सिंह को देखा जा सकता हो. जो ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ नजर आ रहे हैं. उनको टीम इंडिया की जर्सी भी लॉच करते हुए देखा जा सकता है. इस सेरमनी की हॉस्टिंग बॉलीवुड एक्टर और एंकर मनीष पॉल गौहर खान नजर आ रही है. दिशा पटानी का डांस भी खूब चर्चा बटोर रहा है.

https://twitter.com/CMO_Odisha/status/1613088893657841664?s=20&t=_wmerUYoqF2CD59gGDUXag

आप विश्व कप कहां देख सकते हैं

FIH पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर लाइव दिखाया जाएगा. भारत के फैंस हॉकी वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. इसके साथ ही सभी मैचों का लाइव स्ट्रीम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar करेगा. इसके लिए आपको Disney+Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=AGzB0ceqzrI

ये भी पढ़ें : Hockey Mens World Cup 2023: भारत का ये खिलाड़ी बना सकता है टीम को विश्व विजेता, देखें लिस्ट

Tags

Share this story