First Playoff IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के इन बल्लेबाजों पर होगा रन बनाने का जिम्मा, देखें इनके विस्फोटक आंकड़े

 
First Playoff IPL 2023: गुजरात और चेन्नई के इन बल्लेबाजों पर होगा रन बनाने का जिम्मा, देखें इनके विस्फोटक आंकड़े

First Playoff IPL 2023: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs GT) की टीमें आईपीएल के पहले प्लेऑफ यानी क्वालीफ़ायर 1 एक दूसरे से टकराने वाली हैं. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का ये महासंग्राम 23 मई यानी मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा. इस धमाकेदार जंग में हार्दिक पांड्या गुजरात की ओर से और एमएस धोनी चेन्नई की तरफ से एक्शन में नजर आने वाले हैं. आईपीएल 2023 की नबंर 1 और नंबर 2 टीम के बीच 50-50 की टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मैच को जीतकर ये दोनों ही टीमें फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेंगी लेकिन जीत केवल एक ही टीम को मिलेगी. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बल्लेबाजों को बारे में बताते हैं.

गुजरात के धमाकेदार बल्लेबाज

गुजरात टाइटंस की टीम काफी ज्यादा मजबूत टीम है. इस टीम ने आईपीएल 2022 से 2023 तक धमाकेदार खेल दिखाया है. गुजरात के लिए शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया शानदार खेल दिखा रहे हैं. ये सभी बल्लेबाज इस सीजन में अब तक धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक पांड्या – मैच 120 , रन 2252
शुभमन गिल – मैच 88 , रन 2580
डेविड मिलर – मैच 118 , रन 2710
राहुल तेवतिया – मैच 78 , रन 822
विजय शंकर – मैच 62 , रन 1018

चेन्नई के खतरनाक बल्लेबाज

चेन्नई की टीम ने साल 2022 के खराब प्रदर्शन को भुलाकर 2023 में बेहतरीन खेल दिखाया है. सीएसके की टीम 4 बार की विजेता है. चेन्नई के लिए धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली और शिवम दुबे अंजिक्य रहाणे मजबूत खिलाड़ी रहेंगे. ये सभी खिलाड़ी काफी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस मैच में इनसे रन बनाने की उम्मीद होगी.

एमएस धोनी – मैच 247 , रन 5081
डेविन कॉन्वे – मैच 20 , रन 837
शिवम दुबे – मैच 48 , रन 1073
ऋतुराज गायकवा – मैच 49 , रन 1711
अजिंक्य रहाणे – मैच 169 , रन 4356

https://twitter.com/IPL/status/1660370447152848896?s=20

CSK vs GT की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई

डेवोन कॉनवे
रुतुराज गायकवाड़
अजिंक्य रहाणे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी (w/c)
शिवम दूबे
ड्वेन प्रिटोरियस
दीपक चाहर
मिशेल सेंटनर
सिसंडा मगाला
तुषार देशपांडे

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
दासुन शनाका
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
यश दयाल

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story