{"vars":{"id": "109282:4689"}}

वॉर्नर के समर्थन में उतरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, One-Day मैच को लेकर कह दी बड़ी बात

 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और रन मशीन डेविड वॉर्नर के समर्थन में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उतर आए हैं। विक्टोरिया के मौजूदा कोच “क्रिस रोजर्स“ ने मंगलवार को कहा कि सफेद गेंद के मैचों में यानि वनड़े और टी-20 मैचो में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की जगह किसी भी नए सदस्य को टीम में शामिल करना सबसे कठिन साबित होगा।

क्रिस रोजर्स कुल 25 टेस्ट मैचों में से 22 में टीम की तरफ से वार्नर के सलामी जोड़ीदार रहे चुके हैं।क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार रोजर्स से जब पूछा गया कि क्या उनके पुराने साथी (David Warner) की जगह कोई योग्य खिलाड़ी शामिल हो सकता है? तो उन्होंने कहा, "टीम के पास एक खिलाड़ी है जो वार्नर की जगह ले सकता हैं।

Source-CA/Twitter

क्रिस ने आगे कहां की, "मुझे पता है कि उन्होंने हाल ही में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हैं। जितना उन्होंने अपने करियर में किसी अन्य टूर्नामेंट में किया हैं। रोजर्स ने आगे कहा कि "कई अन्य ऐसे खिलाड़ियों को आप मौका दे सकते हैं। लेकिन वार्नर के साथ वह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में विपक्षी टीमों के गेंदबाज पर दबाव बनाने वाला कोई होना चाहिए।

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर पिछले साल UAE में आयोजित ऑस्ट्रेलिया की पहली आईसीसी टी20 विश्व कप जीत के दौरान शानदार फॉर्म में थे, वॉर्नर की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम विश्वकप जीत पाई थी। 35 वर्षीय ने संकेत दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय सफेद गेंद के मैच में नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तान से सावधान रहने की हिदायत क्यों दी ? खिलाड़ी को मिल चुकी हैं जान मारने की धमकी

यह भी देखें:

https://youtu.be/5lLhrndP8Xc