पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli को साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की चपत लगाई

 
पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli को साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की चपत लगाई

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बचपन के दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) दुनिया के करोड़ों लोगों की तरह साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं।

पुलिस के अधिकारी के मुताबिक ठगी के संबंध में बांद्रा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक अनजान व्यक्ति ने क्रिकेटर कांबली को बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और उन्हें लिंक भेजा था।

https://twitter.com/xngelo/status/1469220808841056259?t=4WyTgs2CaYebEFOK0tsdkQ&s=19

काबली जैसे ही वह लिंक ओपन किए, उनके अकाउंट से ₹100000 कट गया। हालांकि ठगी के शिकार होने की जानकारी कांबली को तब हुई जब उनके मोबाइल पर एक रुपये निकासी का मैसेज आया।

अधिकारी के मुताबिक मंगलवार को आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश जारी है।

WhatsApp Group Join Now

देशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस ठगी के शिकार अब भारत क्रिकेट टीम के क्रिकेटर भी हो गए हैं। कोरोना काल में साइबर ठगी के मामलों में तेजी आयी है। सरकार के तरफ से बार-बार कॉल के बचने के लिए जागरूकता फैलाया जाता है।

https://youtu.be/GEJA6Kh9rIg

ये भी पढ़ें: किस्सा: वो क्रिकेटर, जो Match में विकेट चटकाने के लिए अपने मुंह पर पेशाब मलता था

Tags

Share this story