पूर्व भारतीय रेसलर 'खली' हॉल ऑफ़ फेम में हुए शामिल, WWE ने की आधिकारिक घोषणा

 
पूर्व भारतीय रेसलर 'खली' हॉल ऑफ़ फेम में हुए शामिल, WWE ने की आधिकारिक घोषणा

डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) ने पूर्व WWE चैंपियन एवं भारतीय दिग्गज रैसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का फैसला किया है. इसके साथ ही वह डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम (Hall of Fame) में जगह पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इस बात की जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूई इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर दी है.

वीडियो मे देखा जा सकता है कि हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की खबर सुनकर खली थोड़ा इमोशनल हो गए. खली के साथ उनकी पत्नी और बेटी भी भी मौजूद है. खली को इस बारे में उनके पूर्व मैनेजर और डब्ल्यूडब्ल्यूई की क्रिएटिव टीम के सदस्य रंजन सिंह ने बताया.

खली ने 2006 में की थी WWE में एंट्री

खली ने 7 अप्रैल 2006 को SmackDown में अपनी एंट्री की थी. उस समय द अंडरटेकर और मार्क हेनरी का एक मैच चल रहा था. इस मैच के दौरान इनकी एंट्री देखकर अंडरटेकर हैरान हो गए थे, उन्होंने खली पर अपने मूव को हिट किया लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

WhatsApp Group Join Now

खली ने अंडरटेकर जैसे दिग्गज दिग्गज से डटकर मुकाबला किया और उन्हें पस्त कर दिया. बतादें खली ने अगले आठ सालों तक WWE के अंदर काम किया और वो इस दौरान कई बड़े दिग्गजों के साथ लड़ते और जीतते हुए नज़र आए. खली ने अपने समय में हर उस काम को कर दिखाया जिसकी भारतीय फैंस इनसे उम्मीद करते थे.

ये भी पढ़ें: Shooting World Cup: 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चिंकी के नाम गोल्ड मेडल, इवेंट में तीनों पदक भारत के नाम

Tags

Share this story