{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Fifa World Cup: फ्रांस में हजारों फुटबॉल प्रशंसकों ने मचाया उपद्रव, पुलिस के साथ हुई जोरदार झड़प, देखें वीडियो

 

Fifa World Cup: फीफा वर्ल्ड कप 2022  (FIFA World Cup 2022) का खिताब जैसे ही अर्जेंटीना ने अपने नाम किया. वैसी ही फ्रांस से बूरी खबरें सामने आने लगीं. फ्रांस के कई शहरों में दंगे भड़ग गए. शहर के शहर आग की चपेट में झूलसने लगे. अर्जेंटीना से 4-2 से हारने के बाद फ्रांस में हजारों फ़ुटबॉल प्रशंसक पेरिस, नीस और ल्योन में सड़कों पर उतर आए. इन सभी ने अपना आक्रोश प्रकट करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

जीत के जश्न में डूबी अर्जेंटीना

आपको बता दें कि जहां फ्रांस की सड़कों पर आम जनमानस इन दंगों से जूझ रहे थे तो वहीं फाइनल को धमाकेदार अंदाज में जीतने के बाद कप्तान लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना के खिलाड़ियों मे ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मना रहे थे.

सोशल मीडिया वायरल हुए वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें प्रशंसक फ्रांस की सड़कों पर हंगामा करते दिख रहे हैं. इस हंगामे के बाद फ्रांस की पुलिस भी सड़कों पर स्थिति को काबू करने के लिए आ गई. इसके बाद पुलिस कर्मियों पर पत्थरों और पटाखों से हमला किया.

https://twitter.com/nexta_tv/status/1604603982739030017?s=20&t=pb-1lhV5WK8ha9yZwAybFg

पुलिस और दंगाईयों में हुई झड़प

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विश्व कप में हार के बाद फ्रांस के कई शहरों में अफरातफरी मच गई. पुलिस ने स्थिति काबू करने के लिए पेरिस की सड़कों पर आंसू गैस के गोले छोड़े. अर्जेंटीना से मैच के बाद फ्रांस के हजारों फुटबॉल प्रशंसक सड़कों पर उतर आए. कई जगहों पर तो पुलिस और दंगाईयों में झड़प होने की भी खबर आई है.

https://twitter.com/visegrad24/status/1604654823969853441?s=20&t=r98SggbvnL8mHx13dZDddA

मैच का हाल

ये फाइनल मैच पूरी तरह एक्शन से भरपूर रहा. इस मैच के 90 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 2-2 की बराबरी पर था. जिसके बाद एक्‍सट्रा 30 मिनट के खेल के बाद स्‍कोर 3-3 की बराबरी पर रहा. इसके बाद पैनल्‍टी शूट आउट से मुकाबले का नतीजा आया. जहां अर्जेंटीना की टीम ने फ्रांस को पेनल्‍टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया.

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो