GG vs DC: गुजरात जायंट्स के सामने आज होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

 
GG vs DC: गुजरात जायंट्स के सामने आज होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, जानें मैच की पूरी डिटेल्स

GG vs DC: महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 9वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (GG vs DC) के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच आज यानी शनिनार, 11 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे से होगा. जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्पोर्ट 18 पर किया जाएगा. तो वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर की जाएगी. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) होगी. और गुजरात जायंट्स की कप्तान भारती की ऑफ स्पिनर स्नेहा रणा (Sneh Rana) होगीं.

क्या है दोनों टीमों का हाल

इस टूर्नामेंट में दिल्ली ने अभी तक 3 मैच खेले हैं. जिसमें उसे अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. दिल्ली ने अपने पिछले दो मैचों में 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किए थे. ऐसे में दिल्ली काफी ज्यादा मजबूत टीम नजर आती है. तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 3 मैच खेले हैं. उसे 2 में हार और 1 मैच में जीत नसीब हुई है. अब ये दोनों टीमों का चौथा मैच है. देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम अपना रिकॉर्ड अच्छा कर पाती है.

WhatsApp Group Join Now

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

गुजरात के लिए ऐश गार्डनर, स्नेह राणा, एनाबेल सदरलैंड, सोफिया डंकले और हरलीन देओल अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. गुजरात के लिए पिछले मैच में डंकले ने शानदार अर्धशतक ठोका था. जबकि दिल्ली के लिए दिल्ली के लिए कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार खेल दिखाया है. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा मरिजाने कप्प और जेस जोनासेन ने भी धमाकेदार खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि ये सभी खिलाड़ई एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करेंगे.

GG vs DC: गुजरात जायंट्स के सामने आज होगी दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती, जानें मैच की पूरी डिटेल्स
image cradit - bcci twitter

GG vs DC की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
तारा नॉरिस

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story