GG vs DC: अब से कुछ ही देर में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स (GG vs DC) के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) का 14वां मैच मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले टॉस के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) और गुजरात जायंट्स की कप्तान स्पिनर स्नेहा रणा (Sneh Rana) आई. जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 जीत हासिल की है. जबकि गुजरात जायंट्स की टीम को सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है.
इस मैच के दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. उन्होंने तारा नॉरिस की जगह पूनम यादव को अपनी टीम में मौका दिया है. तो वहीं गुजरात जायंट्स की टीम अपनी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए है.
GG vs DC की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात जायंट्स
सोफिया डंकले
सब्बिनेनी मेघना
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
एनाबेल सदरलैंड
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी
दिल्ली कैपिटल्स
शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
पूनम यादव
क्या है दोनों टीमों का हाल
इस टूर्नामेंट में दिल्ली ने अभी तक 5 मैच खेले हैं. दिल्ली ने पांच मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. जबकि 1 मैच में उसे हार नसीब हुई है. तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 5 मैच खेले हैं. उसे 4 में हार और 1 मैच में जीत नसीब हुई है. अब ये दोनों टीमों का छठवां मैच है. देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम अपना रिकॉर्ड अच्छा कर पाती है.
ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े