GG vs DC: गुजरात ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 148 का टारगेट, लौरा और गार्डनर ने ठोके पचासे

 
GG vs DC: गुजरात ने दिल्ली को जीत के लिए दिया 148 का टारगेट, लौरा और गार्डनर ने ठोके पचासे

GG vs DC: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स (GG vs DC) के बीच टक्कर हुई. जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम को अब जीत के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने होंगे. इस मैच में गुजरात की ओर से दो बल्लेबाजों ने धमाकेदार पचासे ठोके. अब गुजरारत के पास मौका है कि वो इस मैच को जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल कर सके.

GG की पारी – 147/4

गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट आई. गुजरात की शुरूआत खराब रही और सोफिया डंकले 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोक दिया. इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 57 रन की पारी खेली.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाज हरलीन देओल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी और 33 गेंदों 4 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा एश्ले गार्डनर 33 गेंदों में 9 चौके के साथ 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा दयालन हेमलता ने 1 रन बनाया.वहीं दिल्ली के लिए मरिजैन कप्प और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

GG vs DC की प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
लौरा वोल्वार्ड्ट
हरलीन देओल
एशलेग गार्डनर
दयालन हेमलता
स्नेह राणा
सुषमा वर्मा
किम गर्थ
तनुजा कंवर
मानसी जोशी
अश्विनी कुमारी

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
पूनम यादव

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story