GG vs DC: गुजरात जायंट्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को मिली 11 रनों से हार, जानें मैच का पूरा हाल

 
GG vs DC: गुजरात जायंट्स के हाथों दिल्ली कैपिटल्स को मिली 11 रनों से हार, जानें मैच का पूरा हाल

GG vs DC: गुजरात जायंट्स ने वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के 14वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हार दिया है. ये गुजरात की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. जिसके बाद गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं. दिल्ली की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में 136 रन ही बना पाई. इस मैच में गुजरात की ओर से दो बल्लेबाजों ने धमाकेदार पचासे ठोके. वहीं दिल्ली की ओर से कोई भी बल्लेबाज पचासा नहीं ठोक पाया.

DC की पारी - 136

दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए शैफाली वर्मा और मेग लैनिंग आईं. दिल्ली की शुरूआत अच्छी नहीं रही और शेफाली वर्मा 8 रन बना कर आउट हो गईं. इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग भी 18 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद दिल्ली ने एक के बाद एक विकेट खो दिए. एलिस कैप्सी 22, जेमिमा रोड्रिग्स 1, जेस जोनासेन 4, तानिया भाटिया 4, राधा यादव 1, शिखा पांडे 8 और पूनम यादव 1 रन बनाकर आउट हुईं.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली के मरिजाने कप्प ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से तूफानी 36 रनों की पारी खेली. तो वहीं अरुंधति रेड्डी ने 17 गेंदों में 4 चौकों के साथ 25 रन बनाए. जबिक गुजरात के लिए तनुजा कंवर ने 2 विकेट हासिल किए.

GG की पारी – 147/4

गुजरात जायंट्स के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट आई. गुजरात की शुरूआत खराब रही और सोफिया डंकले 4 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद लौरा वोल्वार्ड्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक ठोक दिया. इस मैच में लौरा वोल्वार्ड्ट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 45 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 57 रन की पारी खेली.

इस मैच में तीन नंबर पर बल्लेबाज हरलीन देओल ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी और 33 गेंदों 4 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा एश्ले गार्डनर 33 गेंदों में 9 चौके के साथ 51 रन की पारी खेली. इसके अलावा दयालन हेमलता ने 1 रन बनाया.वहीं दिल्ली के लिए मरिजैन कप्प और अरुंधति रेड्डी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

GG vs DC की प्लेइंग 11

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
लौरा वोल्वार्ड्ट
हरलीन देओल
एशलेग गार्डनर
दयालन हेमलता
स्नेह राणा
सुषमा वर्मा
किम गर्थ
तनुजा कंवर
मानसी जोशी
अश्विनी कुमारी

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा
मेग लैनिंग (कप्तान)
मरिजाने कप्प
जेमिमा रोड्रिग्स
एलिस कैप्सी
जेस जोनासेन
तान्या भाटिया (wk)
अरुंधति रेड्डी
शिखा पांडे
राधा यादव
पूनम यादव

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story