{"vars":{"id": "109282:4689"}}

GG vs UPW: सिक्स हो तो ऐसा! हेमलता ने उड़ाया गर्दा, गगनचुंबी छक्के-चौके ठोक जड़ दिया पचासा, देखें वीडियो

 

GG vs UPW: भारतीय टीम की विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दयालन हेमलता (Dayalan Hemalatha) ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तहलका मचा दिया है. उन्होंने अनपे बल्ले से गेंदबाजों की धुनाई करते हुए आक्रमक खेल का नमूना पेश किया है. दयालन हेमलता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) के बीच खेले जा रहे महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के 17वें मैच का है. जहां गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं. अब यूपी वॉरियर्स की टीम को जीत के लिए 179 रन बनाने होंगे.

हेमलता ने ठोका पचासा

आपको बता दें कि इस मैच में एक समय गुजरात की हालत काफी ज्यादा खराब थी. टीम ने 50 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए दयालन हेमलता आईं. उन्होंने आते ही आक्रमक रूख दिखा और यूपी के गेंदबाजों को जमकर खबर ली. हेमलता ने इस मैच में टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक भी ठोका. हेमलता ने 33 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली. वो बड़ा शॉट मारने के चक्कर में लेग स्पिरन पार्शवी चोपड़ा की गेंद पर लॉग ऑफ पर ताहलिया मैकग्राथ के हाथों आउट हुईं.

https://twitter.com/wplt20/status/1637770029025591296?s=20

यूपी पर जमकर टूटी गार्डनर

इस मैच में गुजरात के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए सोफिया डंकले और लौरा वोल्वार्ड्ट आईं. टीम के लिए सोफिया डंकले ने 23, लौरा वोल्वार्ड्ट ने 17 रन बनाए. गुजरात के लिए एश्ले गार्डनर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली. गार्डरन ने हेमलता के साथ मिलकर गुजरात के लिए चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदीर की.

GG vs UPW की संभावित टीमें

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
लौरा वोल्वार्ड्ट
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
मोनिका पटेल
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह