GG vs UPW: गुजरात ने करो या मरो वाले मैच में टॉस जीतकर यूपी को दिला पहले गेंदबाजी का न्योता

 
GG vs UPW: गुजरात ने करो या मरो वाले मैच में टॉस जीतकर यूपी को दिला पहले गेंदबाजी का न्योता

GG vs UPW: गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) के बीच अब से कुछ ही देर में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 17वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच के शुरू होने से पहले टॉस के लिए मैदान पर में गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेहा रणा (Sneh Rana) और यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) आई. जहां गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसके साथ ही यूपी की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.

इस मैच में यूपी की टीम ने अपनी विनिंग प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है. तो वहीं गुजरात ने भी टीम में एक बदलाव किया है. गुजरात ने सबभिनेनी मेघना की जगह मोनिका पटेल को टीम में जगह दी है. अब गुजरात को ये मैच जीतकर टॉप 3 की रेस में बने रहना होगा.

WhatsApp Group Join Now

GG vs UPW की संभावित टीमें

गुजरात जायंट्स

सोफिया डंकले
लौरा वोल्वार्ड्ट
हरलीन देओल
एश्ले गार्डनर
मोनिका पटेल
दयालन हेमलता
जॉर्जिया वेयरहम
स्नेह राणा ( कप्तान)
तनुजा कंवर
सुषमा वर्मा ( कीपर)
मानसी जोशी

यूपी वॉरियर्स

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर)
श्वेता सहरावत
ताहलिया मैक्ग्रा
दीप्ति शर्मा
सबनिम इस्माइल
सिमरन शेख
किरण नवगिरे
देविका वैद्य
सोफी एक्लेस्टोन
अंजलि सरवानी
राजेश्वरी गायकवाड़

दोनों टीमों का हाल

तो वहीं गुजरात की टीम ने भी 7 मैच खेले हैं. उसे 5 में हार और 2 मैच में जीत नसीब हुई है. तो वहीं यूपी वॉरियर्स की टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं जबिक 3 मैच में उसे हार नसीब हुई है. ऐसे में यूपी और गुजरात में से किस टीम की हार होती है और किसी की जीत ये देखना दिलचस्प होगा.

दोनों टीमों के अहम खिलाड़ी

यूपी के लिए एलिसा हीली, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस और ताहलिया मैक्ग्रा अहम खिलाड़ी साबित होंगे. सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर स्नेह राणा अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story