{"vars":{"id": "109282:4689"}}

उड़ गया स्टंप: भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकाई बल्लेबाजों को क्रीज पर खूब नचाया, गेंद से जमकर गदर मचाया, देखें वीडियो

 

IND vs SA 3rd ODI: भारतीय गेंदबाजों के आगे तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और क्रीज पर आते ही चलते बने. इस मैच में पहले जहां तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और वाशिंगटन सुंदर साउथ अफ्रीका को शुरूआती झटेक दिए तो फिर अपना दूसरा मैच खेल रहे शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने साउथ अफ्रीका को नेस्तनाबूद कर दिया.

सुंदर का घातक वार

साउथ अफ्रीका के लिए जेनमैन मालन और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरूआत की है. साउथ अफ्रीका पहला झटका ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने दिया. सुदंर ने क्विंटन डी कॉक को 6 रन पर आउट कर दिया. तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर क्विंटन डिकॉक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन मिस हिट हुए और कैच आउट हुए.

वाशिंगटन सूंदर ने 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर डेविड मिलर को 7 रन पर बोल्ड किया. इसकी के साथ सूंदर ने अपनी दो विकेट हासिल भी की. सूंदर की गेंद विकेट को छूती हुई और बेल्स को गिराती हुई गई.

https://twitter.com/BCCI/status/1579776664757682176?s=20&t=0HGEoaOBT10mFpIfddrvRA

सिराज का डबल धमाल

इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक्शन में आए और मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर जानेमन मलान को 15 रने के स्कोर पर आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद सिराज ने रीजा हेंड्रिक्स को 3 रन के स्कोर पर चलता किया. सिराज ने पॉवरप्ले के 5 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1579765347699552256?s=20&t=0HGEoaOBT10mFpIfddrvRA

शहबाज की तगड़ी चाल

इसके बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर शहबाज अहमद ने पारी में अपना दूसरा विकेट चटकाया. उन्होंने मारक्रम को विकेट कीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया. मारक्रम 19 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

साउथ अफ्रीका के लिए क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. वो भारत के लिए परेशान बनते जा रहे थे. तभी शहबाज अहमद ने 25वें ओवर तीसरी गेंद पर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1579773311340322819?s=20&t=0HGEoaOBT10mFpIfddrvRA

कुलदीप यादाव का छाया का जादू

इस मैच में भारतीय स्पिनर का जलवा देखने को मिला. इस मैच मे कुलदीप यादव के विकेट पर आते ही साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज एक के बाद एक करके चलते बने. कुलदीप यादव ने पहले आदिले फेहलुकवायो (5) , बजोर्न फॉर्टुइन (1), एनरिक नॉर्खिया (0), मार्को यांसिन (14) को कुलदीप यादव ने आउट किया.

https://twitter.com/BCCI/status/1579784668098236417?s=20&t=0HGEoaOBT10mFpIfddrvRA

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: सिराज की इस गलती पर रोहित ने जोड़े हाथ, रूसो ने कूट डाले 8 गगनचुंबी छ्क्के देखें VIDEO