Google CEO Sundar Pichai भी निकले सीएसके के फैन, फाइनल जीतने के बाद ऐसे दी बधाई

 
Google CEO Sundar Pichai भी निकले सीएसके के फैन, फाइनल जीतने के बाद ऐसे दी बधाई

Google CEO Sundar Pichai: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में एक बार फिर से सीएसके की टीम विजेता बन गई है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया है. इसके साथ ही सीएसके की टीम ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल जीत लिया है. जीत के बाद से ही चेन्नई की टीम को हर तरफ से बधाई मिल रही है. अब इस कड़ी में एक नाम और भी जुड़ गया है. चेन्नई के फाइनल जीतते ही गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर पूरी टीम को अपना शुभकामना संदेश दिया है.

जब CSK ने ऐतिहासिक मैच जीता तो सुंदर पिचाई ने भी बधाई दी. पिचाई ने ट्वीट करके कहा, "क्या फाइनल था! ग्रेट टाटा IPL हमेशा की तरह, CSK को बधाई! GT अगले साल और मजबूती से आएगी." बता दें कि बारिश प्रभावित मैच में चेन्नई को आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा थे. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिता दिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sundarpichai/status/1663281840910917635?s=20

गौरतलब है कि आईपीएल का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया और इसे रिजर्व डे यानी 29 मई को स्थगित कर दिया गया. लेकिन 29 मई को भी अहमदाबाद में बारिश हुई और मैच लेटे से चालू हुआ. इस दौरान गुजरात ने 214 रन बनाए और चेन्नई को जीत लिए डकवर्थ लुईस नियक के चलते 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला जिसे चेन्नई ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और चैंपियन का खिताब जीत लिया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story