GT vs CSK IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में पहला 31 मार्च को खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर खेला जाने वाला है. ये मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. जबिक टॉस 7 बजे होगा. गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. किसी भी सिम/नेटवर्क का मोबाइल यूजर्स जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर फ्री में मैच का मजा उठा सकता है. इस मैच में हार्दिक पांड्या गुजरात के तो वहीं एमएस धोनी चेन्नई के कप्तान होंगे.
पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. इस मैदान पर आउटफील्ड तेज होती है. वहीं गेंद बल्ले पर अच्छी टाइमिंग के साथ आती है. ऐसे में बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना आसान हो जाता है. इस पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी नई गेंद से मदद मिल सकती है. ऐसे में ये मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है.
इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 180 तक स्कोर करना होगा. तब उसके लिए मैच बना रहेगा. 160-170 इस मैदान पर आसानी से हासिल किया जा सकता है. इस पिच पर स्पिनर को भी मदद मिलेगी. इस मैदान पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 160 तो दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 137 रन है. इस पिच पर हाईएस्ट टोटल 234 तो वहीं लोएस्ट टोटल 66 रन है.
गुजरात और चेन्नई के अहम खिलाड़ी
गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल, केन विलियमसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी अहम साबित हो सकते हैं. तो वहीं चेन्नई के लिए एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, डेवोन कॉनवे, दीपक चाहर,मिशेल सेंटनर अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
GT vs CSK की संभावित प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस
- शुभमन गिल
- ऋद्धिमान साहा
- केन विलियमसन
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
- राशिद खान
- मोहम्मद शमी
- शिवम मावी
- यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स
- डेवोन कॉनवे
- रुतुराज गायकवाड़
- अंबाती रायडू
- मोइन अली
- बेन स्टोक्स
- शिवम दूबे
- एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर)
- रवींद्र जडेजा
- दीपक चाहर
- तुषार देशपांडे
- मिशेल सेंटनर
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो