IPL 2023: नॉर्खिया ने की एक बार फिर Shubman Gill की बत्ती गुल, देखें गिल्लियां हवा में उड़ाता ये वीडियो

 
IPL 2023: नॉर्खिया ने की एक बार फिर Shubman Gill की बत्ती गुल, देखें गिल्लियां हवा में उड़ाता ये वीडियो

IPL 2023: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया का शिकार बन गए हैं. गिल इस मैच में नॉर्खिया को एक तूफानी ड्राइव शॉट खेलते हैं लेकिन गेंद सीधा फील्डर के हाथ में चली जाती है और उन्हें एक ही सीजन में दो बार एक ही गेंदबाज के हाथों आउट होकर पवेलियन जाना पड़ जाता है. शुबमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वो इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए. गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ये वीडियो मंगलवार की रात गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच खेले गए आईपीएल (IPL 2023) के 44वें मैच का है. जहां अहमदाबाद में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली.

गिल नॉर्खिया का फिर बने शिकार

इस मैच में गुजरात को दिल्ली से 131 रनों का लक्ष्य मिला था. ऐसे में गुजरात के लिए पारी की शुरूआत करने के लिए ऋद्धिमान साहा के साथ शुबमन गिल आए. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के सामने एक बार फिर गिल कमजोर नजर आए और उनकी पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस मैच में गुजरात टाइटंस की पारी का चौथा औवर डालने के लिए नॉर्खिया आए उनकी पहली गेंद पर गिल ड्राइव मारने गए और सीधा मनीष पांडे के हाथों में कैच थमा बैठे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1653441138215514112?s=20

पहले भी बने थे नॉर्किया का शिकार

इससे पहले आईपीएल 2023 के सातवें मैच में ये दोनों टीमें 4 अप्रैल को आमने सामने थीं. जहां पर एनरिक नॉर्खिया ने तेज-तर्रार लेंथ गेंद डालकर गिल की गिल्लियां उड़ा दीं थी. ऐसे में इस सीजन दो बार दिल्ली और गुजरात की भिड़त हुई है और दोनों बार नॉर्खिया ने शुबमन गिल को आउच किया है.

https://twitter.com/IPL/status/1643290937777586176?s=20

मैच का हाल

इस मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए. गुजरात की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना पाई और 5 रनों से मैच हार गई. इस मैच में गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या की 59 और दिल्ली के लिए अमन हकीम खान ने धमाकेदार 51 रनों अर्धशतकीय पारी खेली. तो वहीं गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story