GT vs KKR IPL 2023: अय्यर की शानदार पारी के दम पर कोलकात्ता मजबूत स्थिति में, 16 ओवर में बनाए 155 रन

 
GT vs KKR IPL 2023: अय्यर की शानदार पारी के दम पर कोलकात्ता मजबूत स्थिति में, 16 ओवर में बनाए 155 रन

GT vs KKR IPL 2023: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच आज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए। जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर (83) के अर्धशतक की मदद से 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए हैं।

https://twitter.com/IPL/status/1644996905624301570?s=20

इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी राशिद खान कर रहे हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नितीश राणा के हाथों में है। वहीं दोनों टीमों की नजर इस मुकाबले को जीतकर अपना विजयी रथ बरकरार रखने पर होंगी। जानकारी के लिए बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL में अब तक केवल एक मुकाबला खेला गया है जिसमें गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हराया था।

WhatsApp Group Join Now

कोलकात्ता की पारी- 155/4

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकात्ता की शुरूआत अच्छी नही रही और उसको पहला विकेट महज 20 रन पर गिर गया। इसके तुरंत बाद महज 8 रन के अंदर दूसरा विकेट गिरने के कारण कोलकात्ता की टीम भंवर में फंस चुकी थी। फिर टीम के तारणहार बन कर आए टीम के कप्तान नीतिश राणा, उन्होंने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। इसके बाद नीतिश राणा 29 गेंद पर 45 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी जारी रही और उन्होंने 40 गेंद पर 83 रन की शानदार पारी खेली।

वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी

गुजरात द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरूआत बेहद ही खराब रही और उसके पहले 2 विकेट महज 28 रन पर गिर गये.इसके बाद क्रीज पर आए नीतिश राणा के साथ वेंकटेश अय्यर ने 100 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. राणा को आउट होने के बाद भी अय्यर की शानदारी पारी जारी रही. बता दें कि अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

https://twitter.com/IPL/status/1645048810325032960?s=20

गुजरात की पारी - 204/ 4

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ओपनर्स नें पहले विकेट के लिए महज 4.2 ओवर में 33 रन की पार्टनरशिप की इसके बाद साहा 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए सांई सुदर्शन ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के साथ 67 रन की साझेदारी की और टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया। हालांकि इसके तुरंत बाद शुभमन गिल 39 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन सुदर्शन की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। उन्होंने 38 गेंदो पर 53 रन की पारी खेली। अभिनव मनोहर के आउट होने पर क्रीज पर आए विजय शंकर ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों में 63 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वहीं गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट सुनील नरेन (3) को मिले।

https://twitter.com/IPL/status/1645032364916248582?s=20

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (GT vs KKR IPL 2023)

कोलकाता नाइट राइडर्स

  • एन जगदीशन
  • रिंकु सिंह
  • नितीश राणा (कप्तान)
  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
  • आंद्रे रसेल
  • सुनील नरेन
  • सुयश शर्मा
  • शार्दुल ठाकुर
  • लौकी फर्ग्यूसन
  • उमेश यादव
  • वरुण चक्रवर्ती

गुजरात टाइटंस

  • शुभमन गिल
  • अभिनव मनोहर
  • साई सुदर्शन
  • डेविड मिलर
  • राहुल तेवतिया
  • रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर)
  • राशीद खान(कप्तान)
  • मोहम्मद शमी
  • विजय शंकर
  • यश दयाल
  • अल्ज़ारी जोसफ

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story