GT vs LSG IPL 2023: बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी फेल रही लखनऊ की टीम, एकतरफा मुकाबले में गुजरात नें 56 रन से हराया

 
GT vs LSG IPL 2023: बॉलिंग के बाद बैटिंग में भी फेल रही लखनऊ की टीम, एकतरफा मुकाबले में गुजरात नें 56 रन से हराया

GT vs LSG IPL 2023: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 51वां मैच खेला गया. जिसमें गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में लखनऊ की चीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई और 56 रन से मैच हार गई.

https://twitter.com/IPL/status/1655208895860862983?s=20

लखनऊ की पारी -171/7

228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम को उसके ओपनर्स ने शानदार शुरुआत दी.कायेल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 88 रन की साझेदारी की. मेयर्स 32 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. मेयर्स के आउट होने के बाद डिकॉक एक छोर पर टिके रहे।. दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया. डिकॉक 16वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 41 गेंद पर 70 रन बनाए. डिकॉक ने सात चौके और तीन छक्के लगाए.

WhatsApp Group Join Now

डिकॉक के अलावा दीपक हुड्डा 11, मार्कस स्टोइनिस चार और निकोलस पूरन तीन रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बदोनी ने थोड़ा प्रयास किया, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था. बदोनी ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए. कप्तान क्रुणाल पांड्या खाता नहीं खोल पाए. रवि बिश्नोई चार और स्वप्निल सिंह दो रन बनाकर नाबाद रहे.

गुजरात की पारी-227/2

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरूआत शानदार रही. उसके दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए महज 12 ओवर में 142 रन जोड़ डाले. इसमें रिद्धिमान शाहा का योगदान 81 रन का रहा. शाहा ने अपनी 81 रन की पारी के दौरान 10 चौके और 4 छक्के लगाए. शाहा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ शुभमन गिल ने 23 गेंद पर 42 रन की साझेदारी की. इसके बाद पांड्या 25 रन बनाकर आउट हो गए हालांकि गिल की आतिशीबाजी जारी रही. गिल अंत तक क्रीज पर टिके रहे और 51 गेंद पर 94 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले हालांकि वो अपना शतक पूरा नही कर पाए लेकिन टीम के स्कोर को 200 पार जरूर ले गए. इसके अलावा मिलर ने अंतिम ओवरों में आकर 21 रनों का योगदान दिया.

https://twitter.com/IPL/status/1655177073126969344?s=20

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)

शुभमन गिल

हार्दिक पांड्या (कप्तान)

विजय शंकर

अभिनव मनोहर

डेविड मिलर

राहुल तेवतिया

राशिद खान

मोहम्मद शमी

नूर अहमद

मोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जाएंट्स

मनन वोहरा

काइल मेयर्स

आयुष बडोनी

दीपक हुड्डा

मार्कस स्टोइनिस

क्रुणाल पांड्या (कप्तान)

निकोलस पूरन (विकेटकीपर)

कृष्णप्पा गौतम

नवीन-उल-हक

मोहसिन खान

रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story