GT vs LSG Match Prediction: लखनऊ को रौंद देगी गुजरात, आंकड़े चींख-चींख कर दे रहे हैं गवाही

 
GT vs LSG Match Prediction: लखनऊ को रौंद देगी गुजरात, आंकड़े चींख-चींख कर दे रहे हैं गवाही

GT vs LSG Match Prediction: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (GT vs LSG) के बीच रविवार, 7 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल (IPL 2023) का 51वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला वाला है. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल की तो गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी. इस मैच को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी टिकट पूरी तरह पक्की करना चाहेगी तो वहीं लखनऊ की टीम भी ये मैच जीतकर अपने प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को मजबूती देना चाहेगी. अब आपको बताते हैं कि कौन किस पर भारी है और कौन से टीम के खिलाड़ी मजबूत साबित होंगे और किस टीम के हाथों जीत लग सकती है.

ओपनर्स में कांटे की टक्कर

गुजरात के ओपनर्स शिबमन गिल और रिध्दिमान साहा टीम के लिए रन बना रहे हैं. शुबमन गिल ने 10 मैचों में 375 और रिध्दिमान साहा 10 मैचों में 192 रन के बना चुके हैं. लखनऊ के लिए केएल राहुल के बाहर होने के बाद ममन बोहरा और काइल मेयर्स पारी की शुरूआत करते हैं. काइल मेयर्स ने 10 मैच में 311 रन बनाए है.

WhatsApp Group Join Now

मिडिल ऑर्डर में बराबर की जंग

गुजरात का मिडिल ऑर्डर कप्तान हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और डेविड मिलर के कंधों पर है. जहां हार्दिक ने 9 मैचों में 252 तो विजय ने 8 मैचों में 205 और डेविड मिलर ने 9 मैचों में 180 रन बनाए है. मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की है. स्टोइनिस ने 10 मैचों में 235 और पूरन ने 10 मैचों में 245 रन बनाए हैं.

गेंदबाजी में गुजरात आगे

गुजरात के लिए राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद शमी धमाल मचा रहा हैं. मोहम्मद शमी 10 मैचों में 18 विकेट लेकर आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं तो राशिद खान भी 10 मैच में 18 विकेट झटक चुके हैं. लखनऊ के लिए अब तक कोई भी गेंदबाज ज्यादा खास कमाल नहीं दिखा पाया है. टीम के लिए नवीन उल हक ने 5 मैचों में 7 विकेट, वुड ने 4 मैच में 11 और रवि विश्नोई 10 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं.

पहली टक्कर में गुजरात लखनऊ पर हावी

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम पहली आईपीएल (IPL 2023) में मैच नंबर 30 में एक दूसरे के आमने-सामने थीं. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते 6 विकेट गंवाकर 135 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 136 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई और 7 रनों से मैच हार गई थी.

https://twitter.com/LucknowIPL/status/1654456589632274432?s=20

पब्लिक पोल- पब्लिक पोल की माने तो इस मैच में 57% गुजरात टाइटंस और 43% लखनऊ सुपर जायंट्स के जीतने के चांस हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story