GT vs MI IPL 2023: गुजरात और मुंबई के ये खिलाड़ी आज अहमदबाद में मचाएंगे तबाही, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

 
GT vs MI IPL 2023: गुजरात और मुंबई के ये खिलाड़ी आज अहमदबाद में मचाएंगे तबाही, देखें इनके जबरदस्त आंकड़े

GT vs MI IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लगी (IPL 2023) के 35वें मैच में आज शाम शाम 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मैच में मुंबई की बल्लेबाजी और गुजरात की गेंदबाजी के बीच जंग देखने को मिलेगी. इस समय मुंबई इंडियंन के कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के अन्य बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक समेत बाकी के गेंदबाजी भी गेंद से लगातार विकेट चटका रहे हैं. गुजरात ने अपने आखिरी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी कर मैच अपने नाम किया था. तो वहीं मुंबई की टीम ने अब तक अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई मैच अपने नाम किए हैं.

दोनों टीमों को अहम खिलाड़ी

मुंबई की ओर से कप्तान कप्तान रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने बल्ले से धमाला मचा रखा है. वहीं टीम के लकिए गेंद से, पीयूष चावला विकेट पर विकेट ले रहे है. गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल, और साई सुदर्शन खूब रन उगल रहे हैं. इसके साथ ही गेंद से राशिद खान, मोहम्मद शमी धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

गुजरात के ताबड़तोड़ खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या – मैच 109 , रन 1581
शुभमन गिल – मैच 77 , रन 2016
डेविड मिलर – मैच 107 , रन 2488
मोहम्मद शमी – मैच 96, विकेट 105
राशिद खान – मैच 95, विकेट 120

मुंबई के विस्फोटक बल्लेबाज

रोहित शर्मा – मैच 229, रन 5901
कैमरून ग्रीन – मैच 16, विकेट 503
पीयूष चावला – मैच 167, विकेट 158
जोफ्रा आर्चर – मैच 36 , विकेट 46

गुजरात और मुंबई का हाल

इस टूर्नामेंट में गुजरात टाइंटस अब तक 6 मैच खेल चुकी है. हार्दिक की टीम को 4 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार मिली है. इस समय गुजरात के 8 प्वाइंट्स हैं और वो नंबर 4 पर बनी हुई है. वहीं अगर हम मुंबई इंडियंस की बात करे तो उसने भी 6 ही मैच खेले है. ऐसे में रोहित की टीम ने जहां 3 मैचों में जीत हासिल की है तो उसे 3 मैचों में हार भी मिली है. इस समय मुंबई की टीम 6 प्वाइंट्स के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है.

https://twitter.com/mipaltan/status/1650688581370019841?s=20

GT VS MI की संभावित प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
टीम डेविड
निहाल वाधेरा
हरितिक शोकीन
कैमरून ग्रीन
इशान किशन
पीयूष चावला
जोफ्रे आर्चर
अर्शद खान

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story