GT vs MI IPL 2023: मुंबई ने जीता टॉस, गुजरात करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 
GT vs MI IPL 2023: मुंबई ने जीता टॉस, गुजरात करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs MI IPL 2023: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अब से थोड़ी ही देर में अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आईपीएल (IPL 2023) का 35वां मैच शुरू होने वाला है. इस मैच से पहले टॉस के लिए क्रीज पर मुंबई इंडियंन के कप्तान रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान हार्दिक पाडंया मैदान पर आए. जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जिसके साथ हार्दिक पांड्या की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी. इस मैच को जीतकर जहां गुजरात नंबर पर पर पहुंचाना चाहेगी तो वहीं मुंबई भी अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी.

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पिछले मैच की प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक पाड्या ने बिना किसी बदलाव के अपनी टीम मैदान पर उतारी है. गुजरात ने अपने पिछले मैच में लखनऊ को 7 रनों से हराया था तो वहीं मुंबई को पंजाब किंग्स के हाथों 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/IPL/status/1650856869299384322?s=20

GT VS MI की प्लेइंग 11

गुजरात

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
कुमार कार्तिकेय
अर्जुन तेंदुलकर
रिले मेरेडिथ
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ

https://twitter.com/IPL/status/1650848077262225408?s=20

गुजरात के खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या – मैच 109 , रन 1581
शुभमन गिल – मैच 77 , रन 2016
डेविड मिलर – मैच 107 , रन 2488
मोहम्मद शमी – मैच 96, विकेट 105
राशिद खान – मैच 95, विकेट 120

मुंबई के प्लेयर

रोहित शर्मा – मैच 229, रन 5901
कैमरून ग्रीन – मैच 16, विकेट 503
पीयूष चावला – मैच 167, विकेट 158
जोफ्रा आर्चर – मैच 36 , विकेट 46

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story