GT vs MI: Shubman Gill ने उड़ाया गर्दा, मुंबई के गेंदबाजों को गगनचुंबी छक्के-चौके ठोक पूरा किया अर्धशतक, देखें वीडियो

 
GT vs MI: Shubman Gill ने उड़ाया गर्दा, मुंबई के गेंदबाजों को गगनचुंबी छक्के-चौके ठोक पूरा किया अर्धशतक, देखें वीडियो

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाजी शुबमन गिल (Shubman Gill) ने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाते हुए अहमदाबाद में खेले जा रहे मैच में तहलका मचा दिया है. उन्होंने गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के क्वालीफायर 2 में अर्धशतक ठोक दिया है. ये मैच दोनों ही टीम के लिए अहम है इस मैच को जीतकर दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी. इस मैच में टॉस हारकर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 80 रन बना लीए हैं.

शुबमन गिल ने मुंबई के तेज गेंदबाज और स्पिनर्स को जमकर धो डाला. गिल ने एक ओवर में लगातार चौके-छक्कों लगाकर खबू रन बटोरे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक कमेंट वीडियो पर कर रहे है. इसके साथ ही वीडियो को ट्विटर पर भी कुछ फैंस ने शेयर किया है.

WhatsApp Group Join Now

गिल ने जॉर्डन को ठोका छक्का

इस मैच में मुंबई की ओर से क्रिस जॉर्डन गुजरात की पारी का ओवर डालने के लिए आए. गिल ने आक्रमक रूख दिखाते हुए पहले जॉर्डन को शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए छक्का ठोक दिया. तो वहीं अगली लेंथ गेंद पर उन्होंने कट शॉट लगाते हुए चौका ठोक दिया. इस ओवर में गिल ने एक शॉट भी लगाया जिस पर टिम डेविड ने लॉगऑन पर उनका एक कैच भी छोड़ दिया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1662113083308003329?s=20

गिल ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में शुबमन गिल ने 32 गेंदों में 156.22 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इस पारी में गिल ने 3 चौके और 3 तूफानी छक्के भी जड़े. गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन मैचों में से 2 में शतक जडे थे. गिल इस समय 77 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.

https://twitter.com/IPL/status/1662117060695179264?s=20

GT vs MI की प्लेइंग 11

गुजरात

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साईं सुदर्शन
विजय शंकर
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहित शर्मा
नूर अहमद
मोहम्मद शमी

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story