IPL 2023 की दूसरी फाइनलिस्ट बनी गुजरात टाइटंस, अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी फाइनल में टक्कर

 
IPL 2023 की दूसरी फाइनलिस्ट बनी गुजरात टाइटंस, अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी फाइनल में टक्कर

IPL 2023: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन 16 की दूसरी फाइनलिस्ट बन गई है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम ने लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुजरात की टीम ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को 62 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. गुजरात की टीम अब लगातार दूसरी साल फाइनल खेलने वाली है. साल 2022 में गुजरात ने फाइनल खेला और राजस्थान की टीम को हराकर ट्रॉफी भी अपने नाम की थी.

अब गुजरात टाइटंस की टीम के पास एक बार फिर विजेता बनने का मौका है. अब 28 मई को 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाने वाली है. इस फाइनल में जगह बनाने से पहले गुजरात ने मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2023 से विदाई करा दी है. हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की टीम को प्लेऑफ से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/JioCinema/status/1662168523865743360?s=20

गुजरात का लीग स्टेज में प्रदर्शन

गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस साल कमाल का प्रदर्शन किया है. अब गुजरात के पास फाइनल में जगह बनाने के साथ ही अपना टाइटल डिफेंड करने का भी जिम्मा होगा. इस साल गुजरात ने 14 मुकाबले खेले जिसने उसने 10 मैच जीत और 4 मैच में हार का सामना किया. गुजरात की टीम 20 प्वाइंट्स के साथ टूर्नामेंट की नंबर 1 टीम है. इसके अलावा टीम को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपक किंग्स के हाथों 15 रनों से हार मिली थी और टीम ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई को 62 रनों से हराकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री ली है.

कैसा रहा मैच का हाल

आज यानी 26 मई को आईपीएल (IPL 2023) का क्वालीफायर 2 गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस बड़े मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. गुजरात की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 233 रन बनाए. इस मैच में गुजरात के लिए शुबमन गिल ने तूफानी शतकीय पारी खेली. मुंबई की टीम 234 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवर में 171 पर ऑलआउट हो गई और 62 रनों से मैच हार गई. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 5 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story