Gujarat Titans ने किया प्लेऑफ में क्वालीफाई, हार्दिक ने एक बार फिर ट्रॉफी उठाने के लिए कसी कमर

 
Gujarat Titans ने किया प्लेऑफ में क्वालीफाई, हार्दिक ने एक बार फिर ट्रॉफी उठाने के लिए कसी कमर

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने साल 2022 में एक नई टीम के तौर पर अपना अभियान शुरू किया था. इसके बाद सीजन खत्म होने के तक टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और अंत में आईपीएल सीजन 15 की नई विजेता बनकर उभरी. ऐसे में टीम को आईपीएल 2023 में अपने टाइटल को डिफेंड करना था और टीम ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन किया. इस समय गुजरात की टीम आधिकारी तौर पर आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. गुजरात की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अब तक 13 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को 9 मैचों में धमाकेदार जीत मिली है. गुजरात ने इस दरमियां कई बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई है जिसमें सीएसके, एमआई और आरसीबी भी शामिल है. गुजरात की टीम के इस समय 18 प्वाइंट्स है और वो नंबर 1 पर बनी हुई है. अभी गुजरात को अपना अंतिम मैच 21 मई को आरसीबी के सामने खेलना है.

https://twitter.com/IPL/status/1658168493299335170?s=20

हार्दिक पर होगा जिम्मा

गुजरात की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या है. हार्दिक की कप्तानी में टीम ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी. हार्दिक एक अग्रेसिव कप्तान होने के साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाज और शानदार तेज गेंदबाज भी हैं. उनकी अप्रोच मैदान पर उनके चेहरे से साफ झलकी है. हार्दिक को अपनी टीम से मैदान पर जीत से ज्यादा कुछ और नहीं चाहिए. हार्दिक अब इस सीजन भी ट्रॉपी अपने नाम करने के लिए कमर कस चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या से उनके फैंस एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाए बैठे होंगे.

WhatsApp Group Join Now

अशीष नेहरा टीम के तेज गेंदबाजी कोच हैं लेकिन अगर उन्हें अहम मौकों पर कुछ जरूरी फैसले लेते हुए देखा गया है. नेहरा मैच के दौरान कितने एक्टिव हैं इसका नमुना इससे ही पता चल जाता है कि वो अक्सर मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर होते हैं या मैदान के अंदर आकर खिलाड़ियों से बात करते हैं और उन्हें आगे क्या और कैसे करना है वो बताते रहते हैं.

गुजरात की टीम के बैटिंग कोच गैरी क्रस्टन हैं. इन्होंने टीम इंडिया को अपनी कोचिंग में बहुत सफलता दिलाई थी. इनके समय टीम ने टेस्ट में नंबर 1 का खिताब अपने नाम किया और चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप 2011 भी जीता. इसके साथ ही गुजरात की टीम भी 2022 में इसकी कोचिंग के अंदर विजेता बन चुकी है. अब एक बार फिर टीम के पास आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का मौका है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story