Ab De Villiers Birthday: डीविलियर्स के जन्मदिन के मौक पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें

 
Ab De Villiers Birthday: डीविलियर्स के जन्मदिन के मौक पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डीविलियर्स (Ab De Villiers) आज अपना 39 जन्मदिन मना रहे हैं. डीविलियर्स का जन्म 17 फरवरी, 1984 को साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था. इन्होंने साल 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन इसके बाद भी आज भी उनकी तूफानी बल्लेबाजी को याद किया जाता है. डीविलियर्स को उनके फैंस अक्सर याद करते हुए रहते है. इसके साथ ही मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले डिविलियर्स को भारतीय फैंस भी काफी ज्यादा मिस करते हैं. उन्होंने भारतीय पिचों पर आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई धमाकेदार पारियों खेली हैं. जिनके लिए उन्हें आज भी यादा किया जाता है.

एबी डीविलियर्स ने किया स्पेशल पोस्ट

एबी डीविलियर्स अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने फैंस का आभार जताया है. एबी डीविलियर्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्विट करते हुए लिखा कि, ये मेरा जन्मदिन है. आपके सभी संदेशों और प्यार के लिए धन्यवाद. मेरा परिवार के साथ फार्म वीकेंड काफी अच्छा रहा. ये 30 के दशक में मेरा आखिरी साल है. लेकिन उम्र सिर्फ केवल एक संख्या है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ABdeVilliers17/status/1626524205746425857?s=20

डीविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए किया धमाल

डिविलियर्स के रिकॉर्ड आंकड़े की बात करें तो डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 इंटरनैशनल मैच अपने देश के लिए खेले हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक ठोको हैं. डिविलियर्स के नाम टेस्ट में 8765, वनडे में 9577 और टी20 में 1672 रन बनाए हैं.

आईपीएल में भी दिखा है डीविलियर्स का जलवा

वहीं IPL में डीविलियर्स ने 184 मैच खेले हैं और स्ट्राइक रेट 151.68 से 5162 रन बनाए हैं. जिसमें 413 चौके और 251 छक्के भी शामिल हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में भी क्रिस गेल के बाद डीविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं.

डीविलियर्स के अनजाने रिकॉर्ड

डिविलियर्स ने जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 वनडे में 16 गेंदों में अपना 50 रन पूरे किए.

डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में केवल 31 गेंदों में शतक पूरा किया है.

डिविलियर्स ने केवल 44 गेंदों में 9 चौके और 16 छक्के की मदद से 149 रन बनाए हैं.

डिविलियर्स ने 64 गेंदों पर सबसे तेज 150 रन बनाए है.

डिविलियर्स के नाम 66 गेंदों में 162 रन बनाकर नाबाद रहने का भी रिकॉर्ड है

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story