Happy birthday Ganguly: जब गांगुली और उनकी कप्तानी से भारत को मिलीं बड़ी जीत

 
Happy birthday Ganguly: जब गांगुली और उनकी कप्तानी से भारत को मिलीं बड़ी जीत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दादा यानि सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. कहते हैं कि दादा ने बैटिंग से ज्यादा कप्तानी में नाम कमाया.

दर्सल एक समय था जब भारत जीतना भूल चुका था, विदेश की पिच पर मैच का मतलब भारत की हार था. ऐसे संकट के समय में भारत को एक नया कप्तान मिला जिसने टीम को न सिर्फ इस संकट से निकाला.

बल्कि टीम को जीतना भी सिखाया. भारत से लेकर विदेश तक भारत का एक बार फिर क्रिकेट की दुनिया में नाम ऊंचा हो गया. यह खिलाड़ी कोई और नहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली थे.

गांगुली ने भारत टीम में जीत की भूख पैदा की और टीम को आगे बढ़ाया. ऐसे में जानते हैं गांगुली की कप्तानी में भारत को मिली बड़ी जीत के बारे में.

WhatsApp Group Join Now

कनाडा में 1996-98 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच पांच-पांच वनडे मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. गांगुली की अगुवाई में भारत ने पाकिस्तान पर 4-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.

इस सीरीज में पांच मैन ऑफ द मैच खिताब भारत को मिले थे और इनमें से चार तो अकेले कप्तान गांगुली के खाते में आए थे. यही नहीं बल्ले से कमाल करने वाले गांगुली ने इस सीरज के दूसरे मैच में गेंदबाजी से करामाती प्रदर्शन किया था और 10 ओवर में 16 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे.

इसके बाद भारत को गांगुली की कप्तानी में अगली बड़ी जीत पाकिस्तान के ही खिलाफ मिली थी. यह जीत कई मायनों में भारत के लिए ख़ास थी.

दरअसल 1998 में ढाका में इंडिपेंडेंस कप बांग्लादेश की आजादी के 25 साल पूरे होने पर आयोजित किया गया था. इस टूर्नामेंट के तीन मैचों के फाइनल में भारत और पाक आमने-सामने थे.

पहला मैच भारत ने आठ विकेट से जीत लिया. दूसरा मैच पाक के नाम रहा. वहीं निर्णायक और अंतिम मुकाबले में पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवर में 314 रन बनाए.

लेकिन भारत ने एक गेंद शेष रहते हुए 316 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. इसके बाद गांगुली की कप्तानी में भारत को एक और बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 2000-2001 में टेस्ट क्रिकेट में लगातार 16 मैच जीतकर विजयी रथ पर सवार थी. लेकिन भारत ने ऑस्टेलिया का यह रथ रोक दिया.

ऑस्ट्रेलिया ने जहाँ मुंबई में खेले गए टेस्ट में जीत हासिल की थी तो वहीं भारत ने शानदार वापसी करते हुए ऑस्टेलिया को कोलकता और चेन्नई में हुए टेस्ट में हरा दिया और सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया.

गांगुली की अगुआई में भारत अब तक जीतना सीख चुका था, और साथ ही वह मौक़ा भी आ गया जब भारत ने गांगुली की कप्तानी में सबसे बड़ी जीत हासिल की.

यह मैच और मैच में मिली जीत साथ गांगुली का लॉर्ड्स की बालकनी में टी शर्ट को हवा में लहराना, सब कुछ इतिहास के पन्नो में दर्ज है.. 2002 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी और लॉर्ड्स में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच खेला जा रहा था.

326 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने यादगार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी.

मैच जीतने के बाद गांगुली ने अपनी टी-शर्ट को निकाल कर हवा में लहरा था. उन्होंने ऐसा एंड्रयू फ्लिंटॉफ को सबक सिखाने के लिए किया था. फ्लिंटॉफ ने भारत दौरे पर मैदान में टी-शर्ट निकाल कर हवा में लहराई थी.

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष- जानिए भारतीय टीम को नयी दिशा देने वाले सौरव गांगुली के जीवन की कुछ खास बाते

Tags

Share this story