Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ क्यों बने भारत की दीवार, जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बात

 
Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ क्यों बने भारत की दीवार, जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बात

Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 11 जनवरी को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे है. इस समय वो टीम इंडिया के साथ हैं. राहुल भारत के सबसे दिग्गज और महानत्म क्रिकेटर्स में शुमार हैं. तो आज हम आपको उनके इस जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी हुई दिलचस्प बातें बताने वाले हैं.

कैसे पड़ा दीवार नाम

टीम इंडिया के 'द वॉल' के नाम से मशहूर पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने साल 2001 में टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. इस मैच में इंडिया फसी हुई थी. जिसके बाद राहुल ने मैच का रूख मोड़ दिया. राहुल के इस प्रदर्शन को क्रिकेट के इतिहास में कभी भुलाया नहीं जा सकता. और इसलिए राहुल द्रविड़ को दीवार कहा जाता है.

WhatsApp Group Join Now

राहुल अपने शांत स्वभाव और डिफेंसिव अंदाज की वजह से भारतीय क्रिकेट की 'दीवार' की उपाधि हासिल करने वाले खिलाड़ी बने. वो एक बार क्रीज पर जम जाते थे तो उन्हें आउट करना बेहद मुश्किल होता था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ओर से राहुल द्रविड़ अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 30 हजार से ज्यादा गेंदें खेली हैं.

Rahul Dravid Birthday: राहुल द्रविड़ क्यों बने भारत की दीवार, जानें उनसे जुड़ी ये दिलचस्प बात
image cradit - twitter

कब से कब तक की टीम की सेवा

राहुल शरद द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी 1973 को हुआ. राहुल ने भारत के लिए 1996 से खेलना शुरू किया. अक्टूबर 2005 में वे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए और सितम्बर 2007 में उन्होंने अपने इस पद से इस्तीफा दे दिया. 16साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करते रहने के बाद उन्होंने वर्ष 2012के मार्च में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से सन्यास ले लिया.

राहुल का करियर

राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में कुल 164 टेस्ट मैच में 13288 रन बनाए. जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन था. उन्होंने 36 शतक, 5 दोहरे शतक और 63 अर्धशतक जमाये थे. अगर वनडे की बात करें तो राहुल द्रविड़ ने 344 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 10889 रन बनाए. यहां उनका उच्चतम स्कोर 153 रन था. वनडे में उनके नाम 12 शतक 83 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने एक टी20 मैच खेला है जहां उन्होंने 31 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़े : Happy Birthday Rahul Dravid: राहुल मनाएंगे अपना 50वां जन्मदिन, जानें उनके बनाए गए हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Tags

Share this story