Happy Birthday Shikhar Dhawan: भारत के सालामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आज अपना 37वां जन्मदिन (Shikhar Dhawan Birthday) मना रहे हैं. शिखर धवन को क्रिकेट जगत में ‘गब्बर’के नाम भी जाना जाता है. शिखर का जन्म 5 दिसंबर 1985 को दिल्ली में हुआ था. शिखर धवन को उनकी आक्रमाक बल्लेबाजी शैली के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जाता है.
शिखर धवन ने साल 2004 में दिल्ली क्रिकेट टीम के साथ अपने घरेलू करियर की शुरुआत की. जिसके बाद धवन को भारत के लिए खेलते हुए 12 साल हो चुके हैं. धवन क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 267 मैच खेल चुके है. इस दौरान उनके नाम 10856 रन दर्ज हैं.
धवन की टीम में एंट्री
शिखर धवन ने इंडिया के लिए साल 2010 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था. इसके बाद 2011 में उन्होंने टी20 डेब्यू किया और साल 2013 में टेस्ट में डेब्यू किया.
धवन अपने पहले वनडे मैच में 20 अक्टूबर 2010 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शून्य पर आउट हो गए थे. धवन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ा था.
धवन इन टूर्नामेंट में जड़े सबसे ज्यादा रन
शिखर धवन साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, 2015 विश्व कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वह इंडियन प्रीमियर लीग में दो बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.

धवन के शानदार रिकार्ड्स
शिखर धवन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यूटेंट द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
वह ICC चैम्पियनशिप ट्रॉफी में लगातार दो गोल्डन बल्ला पाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
वह ओडीआई में 1000, 2000 और 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी हैं.
शिखर धवन भी भारतीय प्रीमियर लीग में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे.
शिखर धवन का करियर
धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही158 वनडे में 6647 रन धवन के नाम हैं. धवन ने टी20 में भी अपने नाम का ढंका बजाया है. धवन 68 टी20 मैचों में 1759 रन बना चुके हैं. शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल वनडे करियर में कुल 17 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो