Happy Birthday Umesh Yadav: कभी नहीं थे पढ़ने के पैसे, आज बन चुके हैं भारत के स्टार, जानें उमेश के संघर्ष की कहानी

 
Happy Birthday Umesh Yadav: कभी नहीं थे पढ़ने के पैसे, आज बन चुके हैं भारत के स्टार, जानें उमेश के संघर्ष की कहानी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) आज अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे है. उमेश ने अपने जीवन के 35 साल पूरे कर लिए हैं. उमेश यादव का जन्म 25 अक्टूबर 1987 को नागपुर में हुआ था. इंडिया के इस तेज गेंदबाज का सफर बहुत उतार चढ़ाव से भरा हुआ रहा है. उमेश बहुत मेहनत करके यहां तक आए हैं. आज उमेश भले ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके योगदान को और उनकी तेज रफ्तार गेंदों को कोई भी नहीं भुल सकता है.

उमेश ने बचपन से ही किया संघर्ष

उमेश यादव आज कामयाब है. लेकिन उनके कामयाब होने की कहानी बहुत दुखद है. उमेश ने अपना बचपन बेहद गरीबी और संघर्ष में बिताया है. उमेश के पिता कोयले की खदान में काम करते थे. ऐसे में एक समय ऐसा था कि उमेश के पिता के पास उन्हें अच्छे कॉलेज में पढ़ाने के भी पैसे नहीं थे. ऐसी हालत में रहते हुए भी उमेश ने अपनी जीत की गथा लिख डाली.

WhatsApp Group Join Now
Happy Birthday Umesh Yadav: कभी नहीं थे पढ़ने के पैसे, आज बन चुके हैं भारत के स्टार, जानें उमेश के संघर्ष की कहानी

देवरिया के रहने वाले हैं उमेश के पिता

उमेश के पिता तिलक यादव यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले थे. वो काम के चलते यूपी से नागपुर शिफ्ट हो गए. जिसके बाद उमेश का पारिवार नागपुर के खापरखेड़ा गांव में रहने लगा. जहां उनके पिता कोयला खदान में काम करते हैं. उमेश के परिवार की फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं होने वो अच्छे कॉलेज में नहीं पढ़ पाए. उमेश की कद-काठी अच्छी थी. जिसके चलते उन्होंने पुलिस या सेना का जवान बनाने के लिए कई वार प्रयास किया.

सरकारी नौकरी से कैसे आय क्रिकेटर बनने का ख्याल

पिता के कहने पर उमेश ने बार-बार कोशिश करने के बाद भी उमेश सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम क्लियर नहीं कर पाए. जिसके बाद उमेश ने क्रिकेटर बनने को ही अपना सपना बना लिया. जिसे पूरा करने के लिए उमेश ने जी-जान से मेहनती की और सफलता पाई.

ऐसे बने भारत के स्टार गेंदबाज

उमेश ने क्रिकेट करियर की शुरूआत टेनिस बॉल से की थी. इसके बाद लेदर बॉल से खेलने लगे. उमेश ने साल 2008 में विदर्भ की ओर से क्रिकेट खेला. उमेश इसके बाद घरेलू क्रिकेट में तुरंत हिट हो गए. उमेश को बहेतरीन खेल के चलते साल 2010 में पहली बार राष्ट्रीय टीम में मौका मिला. एक साल बाद उमेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया.

उमेश का अंतराष्ट्रीय करियर

उमेश ने भारत (India) के लिए साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत वनडे क्रिकेट से की थी. उमेश ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में 158 विकेट लिए हैं. जहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 रहा है. उमेश 75 वनडे मैचों में 33.63 की औसत से 106 लिए विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही उमेश ने 2012 में टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया. उमेश ने 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं. जिसमें 23.33 की औसत से 12 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story