हारा बाबर जीता SKY, T20I रैंकिंग में ऐसी छलांग लगाई कि चारों तरफ हो रही है जोरदार वाहवाही

 
हारा बाबर जीता SKY, T20I रैंकिंग में ऐसी छलांग लगाई कि चारों तरफ हो रही है जोरदार वाहवाही

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव  (Suryakumar Yadav) भारत के लिए लगातार इस साल अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा T20I रैंकिंग में देखने को मिल रहा है. सूर्या काफी लंबे समय से टी20 में विश्व के नंबर 2 बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है. आईसीसी ने हाल में अपनी ताज टी20 रैंकिंग जारी की है. जिसमें सूर्या ने बड़ा उलट फेर करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को धूल चटा दी है.

बाबर से इतने प्वाइंट्स आगे हैं सूर्या

आईसीसी की ओर से जारी हुई ताजा रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर विश्व के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. सूर्यकुमार यादव के 801 रैटिंग प्वाइंट्स हैं जबिक बाबर आजम के 799 रैंटिंग प्वाइंट्स हैं. इस समय पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान आईसीसी की टी20 रैंकिंग में 1 नंबर पर मौजूद है. रिजवान के 861 रैटिंग प्वाइंट्स हैं. रिजवान और सूर्या के बीच 60 अंकों की दूरी है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1575036995499307009?s=20&t=pndwqO4UDOhGC9gPHVNh6w

2021 से 2022 तक का सफर

सूर्यकुमार यादव 2021 में आईसीसी की टी20I रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में भी नहीं थे. सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए साल ने 2021 मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. सूर्या ने 2021 में कुल 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. जिनमें 34.85 की औसत और 155.41 की स्ट्राइक रेट से 244 रन बनाए थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 25 चौके और 12 छक्के जड़े थे. सूर्या के नाम 2021 में 3 अर्धशतक भी दर्ज हुए. इस साल सूर्या का उच्चतम स्कोर 62 रन था.

सूर्या के लिए साल 2022 बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल की 20 पारियों में 37.88 की बल्लेबाजी औसत और 182.84 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 682 रन बना डाले हैं. इस साल सूर्या के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. वह इस साल T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज भी हैं. वो अब तक 42 छक्के जड़ चुके हैं.

सूर्या से कहां पीछे रह गए बाबर

एशिया कप के दौरान जहां बाबर आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नबंर 1 बल्लेबाज थे तो सूर्या नंबर 2 बल्लेबाज थे. जिसके बाद बाबर आजम का एशिया कप में फ्लॉफ खेल जारी रहा और सूर्या तब से अब तक अपने बल्ले का कमाल दिखाते रहे जिसके बाद अब सूर्या तो नंबर 2 पर ही हैं लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर नंबर 3 तीन पर आ गए हैं.

हारा बाबर जीता SKY, T20I रैंकिंग में ऐसी छलांग लगाई कि चारों तरफ हो रही है जोरदार वाहवाही

भारत के बाकी खिलाड़ियों का हाल

सूर्यकुमार यादव के अलावा बल्लेबाजों में विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा मिला है. विराट अब 15वें स्थान पर आ गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा 13वें स्थान पर बने हुए हैं.

वहीं गेंदबाजी में अक्षर पटेल को भी शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है. अक्षर 15 स्थान का फायदा हुआ और वह अब 18वें नंबर पर काबिज हो गए हैं. ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए बाजी मारी है. हार्दिक पांड्या अब वनिंदु हसरंगा के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए है.

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो

Tags

Share this story