भारत टीम के कोच पर भड़क गए हरभजन सिंह, क्यों?

 
भारत टीम के कोच पर भड़क गए हरभजन सिंह, क्यों?

भारत क्रिकेट टीम के t20 वर्ल्ड कप से निकलने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है कई लोग बीसीसीआई को हार का जिम्मेदार मान रहे हैं तो कई विराट कोहली के भाग्य पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।

इस सबके बीच भारतीय टीम के गेंदबाज कोच भरत अरुण ने दलील दी कि यदि भारत ने टॉस जीता होता तो मौजूदा आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनके लिए चीजें अलग होतीं।

https://twitter.com/nasir_22/status/1457685748426149891?t=ADUFxy72rta3XJsZZ8j8QQ&s=19

जब एक निजी चैनल पर हरभजन सिंह इंटरव्यू दे रहे थे तब इनसे संबंधित वाकया पूछा गया, तब हरभजन सिंह भारतीय टीम के कोच के बात से सहमत नहीं दिखे।

उन्होंने भारतीय टीम के कोच की टिप्पणी पर कहा कि , ‘अभी मैंने सुना कि बॉलिंग कोच भरत अरुण ने कहा कि टॉस जीत जाते तो हम यह कर लेते, वो कर लेते। देखिए ये सब बाद की बातें हैं। टॉस जीतकर भी अगर आप यह सोच लेते कि आपने पहले बल्लेबाजी करनी है। चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी कर उसी मैदान पर जीता कि नहीं। उन्होंने 190 रन बनाए।’

WhatsApp Group Join Now

‘ऐसा नहीं है। बहुत सी टीमों ने टॉस नहीं जीता, लेकिन मैच जीता। ऐसी बातें तो वे टीमें करती हैं, जो शायद अभी बन रही हैं। भारत की टीम मजबूत टीम है। चैंपियन टीम है। अगर उनके कोचेस ऐसे बहाने बनाएंगे तो यह वाजिब बात नहीं है' आगे हरभजन सिंह कहते हैं।

https://youtu.be/0DUEwpIXgJY

ये भी पढ़ें: 4अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्हें भारतीय प्रशंसक करते हैं सबसे ज्यादा नफरत

Tags

Share this story