हार्दिक, कार्तिक और आवेश ने बवंडर में उड़ गया अफ्रीका, 82 रनों से मिली करारी हार

 
हार्दिक, कार्तिक और आवेश ने बवंडर में उड़ गया अफ्रीका, 82 रनों से मिली करारी हार

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए चौथे टी20I मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हार का स्वाद चखाया है. इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 87 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ सीरीज को भारत 2-2 से बराबर क दिया है.

https://twitter.com/BCCI/status/1537843439429353473?s=20&t=2iVnC8pQmIOVwguB1oQImQ

भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ 5, ईशान किशन 27, श्रेयस अय्यर 4, और कप्तान ऋषभ पंत फिर हर मैच की तरह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर 17 रन बनाकर आउट हो गए.

इसके बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 65 रनों की साझेदारी की. हार्दिक पांड्या अपने अर्धशतक से चूके और 31 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 46 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच में 37 साल के दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशथक लगाते हुए 27 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 55 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी नागिदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके.

साउथ अफ्रीका 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गई पहले कप्तान तेम्बा बावुमा 8 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट और फिर क्विंटन डिकॉक 13 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं और पूरी टीम 87 रनों पर आउट हो गई. भारत की ओर से आवेश खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: राजकोट में बारिश बन सकती है इंडिया के लिए खलनायक, जानें मौसम का ताजा हाल

Tags

Share this story