Hardik Pandya Marriage: भारतीय क्रिकेटर ने साल 2023 की शुरुआत से ही शादियों के साथ की है. जहां कई खिलाड़ी अब तक शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम भी शामिल होने वाला है. जी हां हार्दिक पांड्या की वैसे तो शादी हो चुकी है लेकिन वह एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. हार्दिक इस बार सबके सामने भारतीय रीति रिवाज से शादी करने वाले हैं. हार्दिक पांड्या की शादी वैलेंटाइन डे वाले दिन करने वाले हैं. हार्दिक का एक बेटा भी है लेकिन फिर भी बेटे के सामने पापा हार्दिक एक बार फिर दूल्हा बने नजर आने वाले हैं. इससे पहले केएल राहुल और अथिया ने शादी की थी जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल भी शादी कर चुके हैं.
आपको बता दें कि वेलेंटाइन डे (Valentines Day) पर हार्दिक पांड्या और नतासा स्टैंकोविक एक दूसरे से एक बार फिर से शादी रचाने जा रहे हैं. इन दोनों की शादी उदयपुर में होने वाली है. इस शादी को लेकर हार्दिक के फैंस के बीच काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. क्योंकि फैंस भी अपने पसंदीदा क्रिकेटर की शादी दोबारा होते हुए देखना चाहते हैं.
कौन कौन पहुंचेगा हार्दिक की शादी में
भारतीय टीम के स्तर बल्लेबाज और और पूर्व कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे. ये दोनों उदयपुर पहुंचकर ये शादी अटेंड करने वाले हैं. इसके अलावा नवविवाहित केएल राहुल और अथिया शेट्टी को भी एयरपोर्ट पर देखा गया है. ये दोनों भी हार्दिक की शादी में उदयपुर पहुचेंगे.
हाल ही में हुई है इन दो खिलाड़ियों। की शादी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने गुरुवार, यानी 26 जनवरी को वडोदरा में उन्होंने शादी कर ली है. अक्षर और मेहा काफी लंबे टाइम से रिलेशनशिप में थे. अक्षर के जन्मदिन पर इन दोनों ने सगाई की थी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर हुई थी. इन दोनों की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में चर्चाओं का विषय रही थी.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें