{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Hardik Pandya ने विस्फोट बल्लेबाजी और धारधार गेंदबाजी से रच डाला नया इतिहास, देखें ये वायरल वीडियो

 

Hardik Pandya : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर और आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैंच में धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश टीम को धूल चटाने अहम भूमिका निभाई है. हार्दिक ने इस मैच पहले बल्ले से फिर गेंद से भी गदर मचाया. जिससे फैंस उनके दीवाने हो गए हैं.

इस मैच में हार्दिक पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक लगाते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक की लय देखने लायक थी.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1545139774335643649?s=20&t=53yJz9cz1Helx6nEBsR4eQ

हार्दिक ने गेंद से भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. हार्दिक ने अपने पहले ही ओवर में लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान के विकेट चटकाए. इसके साथ ही हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और ऑलराउंडर सैमकर को भी पवेलिनय की राह दिखाई.

https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545127447020314625?s=20&t=XuwKjJEM0DWIITmdZi8slg
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1545129155020619776?s=20&t=XuwKjJEM0DWIITmdZi8slg

Hardik Pandya ने रचा इतिहास

हार्दिक पांड्या भारत के लिए एक मैच में हाफ सेंचुरी लगाने और चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 60 रनों की पारी के साथ 3 विकेट भी हासिल किए थे.

Hardik Pandya

इंडिया और इंग्लैंड बीच गुरुवार को खेले गए पहले टी20 मैच में भारत को इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में 50 रनों से रौंद दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 पर ऑल आउट हो गई और इसी के साथ इंडिया ने इंग्लैंड को 50 रनों से करारी मात दे दी.

ये भी पढ़ें : IND Vs ENG T20: हार्दिक पांड्या के एक्स्ट्रा से भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से धोया