Hardik Pandya को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा- "नहीं जानता है कोई उसकी कीमत"

 
Hardik Pandya को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, कहा- "नहीं जानता है कोई उसकी कीमत"

Hardik Pandya: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच से पहले एक बड़ा बयान दिया है. उनके बयान ने इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम के भी कांन खड़े कर दिए हैं. तो वहीं बीसीसीआई और भारतीय चयनकर्ताओं के भी जागने के संदेश दे दिया है. दरअसल रिकी पोंटिंग ने भारतीय टीम के टी20 कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हम में बात करते हु्ए कहा है कि भारत को हार्दिक की कीमत समझनी चाहिए.

आपको बता दें कि इन दिनों पूरी भारतीय टीम इंग्लैंड में मौजूद है जहां वो डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल के लिए तैयारियां कर रही है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में फाइनल मैच खेलाना है. भारत के सभी खिलाड़ी आईपीएल खेल कर लौट रहे हैं. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी लगभग फॉर्म में हैं. ऐसे में पोंटिंग का ये बयान भारतीय टीम पर इस बड़े फाइनल से पहले क्या असर डालेगा ये तो देखने वाली बात होगी.

WhatsApp Group Join Now

दअसल रिकी पोंटिंग ने कहा है कि “मैंने इस फाइनल मैच के खेल में भारत के लिए दूसरे दिन के बारे में सोचा कि हार्दिक पांड्या जैसा कोई व्यक्ति एक टेस्ट मैच में कितना मूल्यवान हो सकता है. मुझे पता है कि टेस्ट का खेल उसके शरीर पर थोड़ा मुश्किल है. लेकिन देखें तो वो आईपीएल के अलावा हर खेल में गेंदबाजी कर रहा है और वो तेज गेंदबाजी कर रहा है”.

पोंटिंग ने आगे कहा कि “हार्दिक पांड्या एक्स-फैक्टर हो सकता है, वो बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है ये सब जानते हैं. वह दोनों टीमों के बीच का अंतर हो सकता है”. आपको बता दें कि टीम इंडिया में पेसर शार्दुल ठाकुर हैं जो गेंद के साथ बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं लेकिन पोंटिंग को हार्दिक शार्दुल से कहीं बेहतर नजर आते हैं.

https://twitter.com/ImTanujSingh/status/1663511555659399171?s=20

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2023 से पहले खुद एक बयान में कहा था कि अगर मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, तो मैं कड़ी मेहनत करूंगा. मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल या भविष्य के किसी भी टेस्ट मैच में नहीं खेलूंगा, जब तक मुझे नहीं लगता कि मैं उसके लिए ठीक हूं.

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story