comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
Homeखेलभविष्यवाणी! Hardik Pandya को बनाया जाएगा वनडे में कप्तान? कौनसी बातें है उनमें रोहित से खास, जानें आप

भविष्यवाणी! Hardik Pandya को बनाया जाएगा वनडे में कप्तान? कौनसी बातें है उनमें रोहित से खास, जानें आप

Published Date:

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर और टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर अब एक नई वहस छीड़ गई है. जिसमें उनको अब वनडे टीम का भी नियमित कप्तान बनाए जाने पर बात की जा रही है. ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इस सवाल को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. जिसके बाद से ही सब एकदम हैरान हैं. उनका मानना है कि साल 2023 में होने वाले 50-50 ओवर्स वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

आपको बता दें कि हार्दिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होंगे. ऐसे में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक का जलवा देखने को मिल सकता है. रोहित पारिवारिक कारणों के चलते मैच से बाहर रहेंगे.

हार्दिक बनेंगे वनडे टीम के कप्तान

इसी बीच सुनील गावस्कर ने कहा कि मैं हार्दिक की कप्तानी से प्रभावित हूं. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में गुजरात टाइटन्स और फिर भारत के लिए उनकी कप्तानी से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. मेरा मानना ​​है कि अगर वह मुंबई में होने वाला पहले मैच जीत जाते हैं. तो 2023 के वर्ल्ड कप के बाद वे टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं

Hardik Pandya

इंपैक्ट और गेम चेंजर है हार्दिक

गावस्कर ने आगे कहा कि मध्यक्रम में हार्दिक इंपैक्ट और गेम चेंजर खिलाड़ी हैं. वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है. वह दूसरे खिलाड़ियों को कुछ ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा जो वह स्वयं करना चाहता है. वो दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं.


इसके साथ ही हार्दिक खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालता है. मुझे पूरा भरोसा है अगर टीम इंडिया पहला वनडे जीत जाती है तो वर्ल्ड कप के बाद उसे वनडे की कप्तानी दी जाएगी. भारत के लिए हार्दिक अगर वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी करते हैं तो ये बड़ी बात होगी.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli इतने रन बनाते ही तोड़े देंगे Sachin Tendulkar का ये बड़ा रिकॉर्ड..

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...