T20 World Cup 2022 में इंडिया के प्रदर्शन को लेकर हार्दिक का बयान, बताई बड़ी बात, देखें वीडियो

 
T20 World Cup 2022 में इंडिया के प्रदर्शन को लेकर हार्दिक का बयान, बताई बड़ी बात, देखें वीडियो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरूआत हो चुकी है. जहां सोमवार को टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला था. जिसमें टीम इंडिया के के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. हार्दिक पांड्या को आईपीएल के बाद से शानदार फॉर्म में देखा जा रहा है.

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में गुजरात टाइंट्स को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जीताई. जिसके बाद भारत के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज में धमाल किया. हार्दिक ने बतौर कप्तान आयरलैंड जाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. इसके बाद एशिया कप में हार्दिक ने जबरदस्त खेल दिखाया. हार्दिक ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी गजब के फॉर्म में नजर आए.

WhatsApp Group Join Now

हार्दिक के फॉर्म को लगी नजर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बाद हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. जहां हार्दिक को आराम दिया गया. जिसके बाद हार्दिक टीम के साथ सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. जहां वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलने वाले थे. यहां आते ही हार्दिक के बल्ले और गेंद को जैसे जंग लग गई है.

अभ्यास मैचों में नहीं किया कुछ खास

हार्दिक ने यहां वेस्टर्न ऑस्टेलिया के खिलाफ पर्थ में 2 अनऑफिशियल मैच खेल. जहां हार्दिक ना तो बल्ले से टीम को जीत दिला सके ना ही वो गेंद से विकेट चटका सके. जिसके बाद हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बिस्बेन में खेलते हुए देखा गया. जहां हार्दिक मात्र 1 रन बनाकर चलते बने. इसके साथ भी गेंद से हार्दिक ने खूब रन लुटाए.

https://twitter.com/BCCI/status/1581971890461380612?s=20&t=KPm_6sTfrc8aMy-Cyyxzzw

हार्दिक ने अपने फेलियर पर दिया जबाब

इस सब के बाद हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की ओर से जारी किया गया है. जिसमें हार्दिक इस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक कहते हुए दिख रहे हैं कि, यहां के हालत और परिस्थितियों में अगर खिलाड़ी ठीक से ढल जाता है तो वो शानदार प्रदर्शन कर सकता है.

हार्दिक ने कहा कि इंडिया की टीम वर्ल्डकप शुरू होने से 17 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. हमारा मकसद यहां की परिस्थितियों में सही तरह से ढलने का है. जिसके लिए हम बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट के शुक्रगुजार है. आप गेंदबाज हो या बल्लेबाज आप जहां भी जितना समय बिताएंगे आपको उतना ही फायदा मिलेगा.

T20 World Cup 2022 में इंडिया के प्रदर्शन को लेकर हार्दिक का बयान, बताई बड़ी बात, देखें वीडियो

हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी पर कही ये बात

हार्दिक ने अपनी बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि “मैं अब तक अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं ऐसी परिस्थितियों में आपका एप्रोच काफी मायने रखता है. जब भी आप किसी मुकाबले में 20 गेंदों से ज्यादा खेल लेते हो और धीरे धीरे अपनी पारी को बढ़ा लेते हो तो उसमे आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है. आप जितना समय क्रीज पर बिताएंगे आपका उतना ही मनोबल बढ़ेगा. इसके बाद आप ऐसी परिस्थितियों में ज्यादा फायदा उठा सकते है.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story