Harmanpreet Kaur: इसे कहते हैं किस्मत का खेल! उस दिन का दुर्भाग्य बन गया सौभाग्य, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

 
Harmanpreet Kaur: इसे कहते हैं किस्मत का खेल! उस दिन का दुर्भाग्य बन गया सौभाग्य, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

Harmanpreet Kaur: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) आज कल महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में तहलका मचा रही हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम खेलती हुई नजर आ रही है. इस सीजन में अब तक की सबसे सफल टीम में से एक मुंबई की टीम है. मुंबई की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सारे मैच जीते हैं. उसे एक भी टीम हरा नहीं पाई है. हरमनप्रीत कौर की टीम ने टूर्नामेंट में 4 मैच खेले हैं. इन चारों मैचों में मुंबई की टीम ने जीत हासिक की है. इसके साथ ही टीम प्वाइंट्स टेबल में भी 8 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.

रविवार रात मुंबई इंडियंस का मैच यूपी वॉरियर्स की टीम के साथ हुआ. जहां यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 2 विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली. इस मैच में एक बार फिर वो कहावत सही सबित हो गई- "कर्मा इज बैक". इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में हरमनप्रीत कौर एक बार किस्मत का शिकार होते-होते बच गईं.

WhatsApp Group Join Now

एलिसा ने हरमन को किया था आउट

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में हरमन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं थी. इस मैच में 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का भाग्य ने साथ छोड़ दिया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला विकेट पर रन लेते समय अटक गया और आगे नहीं बढ़ा, जिसके चलते वो रन आउट हो गईं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर को ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने आउट किया था. उन्होंने हरमन की गिल्लियां उखाड़ फेंकी थी. इस मैच में हरमनप्रीत कौर बुखार और बीमारी को मात देकर मैदान पर उतरीं थीं.

किस्मत ने दिया हरमन का साथ

ऐसा ही नजारा महिला प्रीमियर लीग में मुंबई और यूपी के मैच में देखने को मिला था. जब मैच के 11वें ओवर में 7 रन बनाकर खेल रहीं हरमन को अंजलि सरवनी ओवर की तीसरी गेंद डाली तो कप्तान ने लेग की ओर बाहर जाती गेंद को कलाइयों के सहारे मोड़ने की कोशिश की. लेकिन वे चूकीं और बॉल स्टंप्स से लगकर पीछे चली गई. विकेट के पीछे खड़ीं कप्तान एलिसा हीली ने हरमन के विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया. लेकिन गिल्लियां स्टंप से बाहर नहीं निकलीं. जिसके चलते किस्मत के साथ की वजह से हरमन बच गईं. हरमन के साथ इस बार भी यूपी वॉरियर्स की विकेटकीपर एलिसा हीली थी.

https://twitter.com/wplt20/status/1634963233391144962?s=20

इस मैच में 7 रन पर आउट होने से बचने के बाद हरमनप्रीत कौर ने धमाकेदार हाफ सेंचुरी ठोक डाली. उन्होंने अपनी टीम को दिलाते हुए 33 गेंदों में 9 चौके-1 छक्का के साथ नाबाद 53 रन की पारी खेली.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story