Harmanpreet Kaur: खेल से नहीं दुर्भाग्य से हारी कौर, तेज बुखार के बावजूद उड़ाए कंगारूओं के होश

 
Harmanpreet Kaur: खेल से नहीं दुर्भाग्य से हारी कौर, तेज बुखार के बावजूद उड़ाए कंगारूओं के होश

Harmanpreet Kaur: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हिम्मत और हौसले के मिशाल हमेसा दी जाएंगी. ये वो कप्तान है जिसने बीमार को एक तरफ रखते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जी जान लगा दी. ये वहीं हरमप्रीत कौर है. जो मैच की सुबह तक तेज बुखार से परेशान थीं. कोई और मैच होता तो शायद वो मैदान पर आती हीं नहीं लेकिन ये वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था. तो दवा खाकर हरमन मैदान पर नजर आईं. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी उठाकर वहां 20 ओवर फील्डिंग की जहां वो ज्यादा से ज्यादा रन टीम के लिए रोक सकें. इसके बाद उन्होंने टीम को मैच लगभग अपनी बल्लेबाजी से जीता दिया. लेकिन दुर्भाग्य ने उनका साथ नहीं छोड़ा और भारत को एक बार फिर हार नसीब हुई.

किस्मत का शिकार हुई हरमनप्रीत

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल में एक समय हरमनप्रीत कौर की धमाकेदार बल्लेबाजी देख कगारूंओं की चिंता बढ़ गई थी. ऐसे में हरमन को उन्होंने खेल भावना के इतर आउट कर दिया. क्योंकि उनके रन आउट में वो आराम से क्रीज पर दौड़ी और पहुंच भी जातीं. लेकिन बैट पिच पर अड़ गया. और मौका देखे ऑस्ट्रेलिया की कीपर एलिसा हीली ने कौर की गिल्लियां बिखेर दीं. इसके बाद हरमन का गुस्सा खुद पर ही फुट पड़ा. अगर हरमन आउट नहीं होतीं तो शानद इंडिया ओवर से पहले ही मैच जीत जाती.

WhatsApp Group Join Now

अंजुम के गले लग रोईं हमरनप्रीत कौर

इस मैच में 5 रन से ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरी तरह टूट चुकीं थीं. जिसके बाद उन्हें रोते हुए भी देखा गया. इस मैच के बाद भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा से मिली. जहां हरमनप्रीत कौर अंजुम चोपड़ा के गले लग गईं. जहां हरमनप्रीत कौर अपने धमाकेदार खेल के बाद भी बुरी किस्मत पर रो रहीं थीं. तो वहीं अंजुम उन्हें सांत्वना दे रहीं थी.

आगे बढ़ने वाली खिलाड़ी हैं हरमनप्रीत

टी20 वर्ल्ड कप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर हुआ जिसमें अंजुम चोपड़ा से हरमनप्रीत से मिलने पर क्या बात हुईं ये पूछा गया था. जिसके जबाव में उन्होंने कहा, मेरा इरादा कप्तान को कुछ सहानुभूति देना था क्योंकि मैं बाहर से यही दे सकती हूं. ये भावनात्मक क्षण था. मैंने उसे चोटों और उसके स्वास्थ्य से जूझते हुए भी देखा है. वो एक ऐसी खिलाड़ी है जो पीछे नहीं हटती है.

Harmanpreet Kaur

मैच के बाद हमनप्रीत ने कही बड़ी बात

इस मैच में हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इससे ज्याजा दुर्भाग्य की बात नहीं हो सकती हैं. मैंच में जेमी ने मैंने मोमेंटम बना दिया है. जिसके बाद हम मैच गंवा नहीं सकते थे. जिस तरह मैं रनआउट हुईं यह काफी दुर्भाग्य की बात है. हम आखिरी गेंद तक गए और हम लड़ना चाहते थे.

हरमन ने आगे कहा कि हमने रनों का पीछा करते समय दो विकेट जल्दी खो दिए थे. जिसके बाद जेमिमा का सारा श्रेय मिलना चाहिए जिसने हमें मोमेंटम दिलाया था. हमसे फील्डिंग सही तरह से नहीं हो पाई औऱ हमने कई आसान कैच छोड़ें हैं.

हरमनप्रीत का रन आउट बना टर्निंग प्वाइंट

इस मैच में 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत का भाग्य ने साथ छोड़ दिया. भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला विकेट पर रन लेते समय अटक गया और आगे नहीं बढ़ा, जिसके चलते वो रन आउट हो गईं. कप्तान के आउट होते ही टीम इंडिया इस मैच में वापसी भी नहीं कर पाई और हार गई. हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के के साथ 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा शानदार खेल दिखा रहीं जेमिमा भी चौका-छक्का बटोरने वाली गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गईं.

हरमन ने रच दिया इतिहास

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने टीम इंडिया में साल 2009 में डेब्यू किया था. जिसके बाद 2009 से लेकर 2023 तक हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. हरमनप्रीत कौर वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 13 रन बनाए. इसके साथ हरमनप्रीत के नाम 150 T20i मैचों में 3006 रन हो गए हैं. हरमन महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर भी बन गईं हैं. इसके अलावा हरमन पहली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने T-20i में शतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story