Harmanpreet Kaur के हक की बात करने सामने आए ये दिग्गज बल्लेबाज, वीडियो में दिखें पूरा सच 

 
Harmanpreet Kaur के हक की बात करने सामने आए ये दिग्गज बल्लेबाज, वीडियो में दिखें पूरा सच 

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2009 से खेलना चालू किया. उसके बाद से उन्होंने अपने खेल के दम पर खुद के लिए और टीम इंडिया के लिए एक अगल मुकाम हासिल किया है. उन्होंने टीम को बल्ले से शानदरा प्रदर्शन कर कई बड़े टूर्नामेंट के बड़े मैचों में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. तो वहीं बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई टूर्नामेंट जीते हैं तो वहीं आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंट में अपनी टीम को फाइनल तक का सफर तय कराया है. इस समय हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है. जहां टीम लीग स्टेज में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां हरमन नए नए रिकॉर्ड बना रहीं हैं.

ऐसे भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम के विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने एक कमी ढूंढ़ी है. युवराज इस कमी से काफी ज्यादा नाराज नजर आए. उन्होंने हरमनप्रीत के लिए एक अनोखी मुहिम भी शुरू की है.

Harmanpreet Kaur

Harmanpreet Kaur के हक की बात करने सामने आए ये दिग्गज बल्लेबाज, वीडियो में दिखें पूरा सच 
image credits: Instagram

हरमनप्रीत कौर के हम में बोले युवी

दरअसल युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें जब गूगल पर ‘इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन’ शब्द सर्च किया जाता है. तो उसमें हरमनप्रीत कौर नहीं दिखतीं. इस सर्च रिजल्ट केवल इंडिया पुरूष टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नाम को शो होते हैं.

WhatsApp Group Join Now

युवराज सिहं ने ट्वीट कर लिखा कि, अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की ताकत भी है. आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करते हैं. आप सब इस हैशटैग का उपयोग करें. #IndianCricketTeamCaptainHarmanpreetKaur.

https://twitter.com/YUVSTRONG12/status/1628002523901734912?s=20

जिसके बाद युवराज सिंह की इस मुहिम से प्रेरित होकर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरैश रैना ने भी एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने भी ये वीडियो शेयर किया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हरमनप्रीत कौर के हक में कितने लोग और आगे आते हैं.

https://twitter.com/ImRaina/status/1627956270547492866?s=20

हरमन ने रच दिया इतिहास

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने देश के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने टीम इंडिया में साल 2009 में डेब्यू किया था. जिसके बाद 2009 से लेकर 2023 तक हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 150 टी20 मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं. हरमनप्रीत कौर वुमंस T20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं.

इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 13 रन बनाए. इसके साथ हरमनप्रीत के नाम 150 T20i मैचों में 3006 रन हो गए हैं. हरमन महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की चौथी क्रिकेटर भी बन गईं हैं. इसके अलावा हरमन पहली ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने T-20i में शतक जड़ा है.

https://twitter.com/ICC/status/1627670365122985988?s=20

ये भी पढ़ें : ICC Women’s World Cup 2022: इंडिया कल इग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी मैच, जानें किस के पक्ष में हैं आंकड़े

Tags

Share this story