IND vs SA: इंडिया और साउथ अफ्रीका के (India vs South Africa) बीच विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20I मैच (3rd T20 2022) में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) जलवा देखने को मिला. इस मैच में हर्षल ने धारधार गेंदबाजी करते हुए अफ्रीकाई टीम की कमर तोड़ दी.
हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान हर्षल का इकनॉमी 7.89 का रहा. उन्होंने पहले रीजा हेंडरिक्स (23), डेविड मिलर (3), कैगिसो रबाडा (9) और तबरेज शम्सी (0) को पवेलियन भेजा. हर्षल की इस धामाकेदार गेंदबाजी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में हर्षल साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के इनफॉर्म बल्लेबाज डेविड मिलर को गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है. हर्षल की स्लोअर वन ऑफ कटर को मिलर पढ़ नहीं पाते और गच्चा खा जाते हैं. गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में झूल जाती है और सीधा कवर्स पर खड़े ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में चली जाती है और मिलर की पारी का अंत हो जाता है.
इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 180 रनों का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया ने 48 रनों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज को 2-1 कर दिया है.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: इंडिया के आगे निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका की हार