हर्षल पटेल की फुलटॉस गेंद ने हवा में उड़ाईं ड्वेन प्रीटोरियस की गिल्लियां, देखें वीडियो

 
हर्षल पटेल की फुलटॉस गेंद ने हवा में उड़ाईं ड्वेन प्रीटोरियस की गिल्लियां, देखें वीडियो

IND vs SA: गुरूवार को पहले टी-20 मैच में भारत को साउथ अफ्रीका से 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इस मैच में एक पल ऐसा भी आया जहां भारतीय फैंस के चेहरे खिल गए. जब मैच की एक गेंद पर वो हुआ जिसे देख दर्शकों के साथ साथ मैदान में मौजूद टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

इस मैच का एक वी़डियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारतीय तेज गेंद बाज हर्षल पटेल और साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस का है. इस वीडियो को फैंस इस हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं और लाइक और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

इस वीडियो में आपको साउथ अफ्रीका की पारी के 6वें ओवर में हर्षल पटेल गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. वो खतरनाक दिख रहे ड्वेन प्रीटोरियस को गेंदबाजी कर रहे हैं. तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ड्वेन प्रीटोरियस भारत के अन्य गेंदबाजोंं को बाउंड्री लाइन के बाहर छक्के जड़ रहे थे.

तभी गेंदबाजी के लिए हर्षल आए और उनकी उनकी स्लो फुलटॉस गेंद पर ड्वेन प्रीटोरियस गच्चा खा गए और उनके तीनों स्टंप हवा में झूल गए. इस मैच में ड्वेन प्रीटोरियस 13 गेंदों में 29 कूट डाले. हर्षल की इस गेंद की तारीफ करते हुए भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या भई दिखाई दिए.

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1534934268673069056?s=20&t=r9Hkohkm5XnvvJMcK4_VdA

इस मैच भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. साउथ अफ्रीका ने 212 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल करते भातर को 7 विकेट से मात दी.

ये भी पढ़ें : IND Vs SA: भारत को मिली 7 विकेट से करारी मात, मिलर और वैन डेर डूसन ने खेली धमाकेदार पारी

Tags

Share this story