हैट्स ऑफ Virat Kohli! 150 की रफ्तार वाली गेंद पर कूटा अद्भुत छक्का, हवा में गायब की बॉल, देखें वीडियो

 
हैट्स ऑफ Virat Kohli! 150 की रफ्तार वाली गेंद पर कूटा अद्भुत छक्का, हवा में गायब की बॉल, देखें वीडियो

Virat Kohli: दीवाली से एक दिन पहले भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान को धोकर टीम इंडिया की तरफ से सभी भारतीयों को दिपावली का तोहफा एक धमाकेदार जीत के रूप में दिया है. 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान (IND Vs PAK) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में दर्शकों को कोहली का तूफान देखने को मिला. इस मैच में भातर की टीम 160 रनों का पीछा करते हुए पहले 10 पर 2 फिर 26 पर तीन और एक समय 31 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी.

हारा हुआ मैच विराट-हार्दिक ने भारत को जीताया

केएल राहुल- रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का विकेट गंवाने के बाद भारत 10 ओवर में 50 रन का भी आंकड़ा नहीं छू पाई थी. जहां से पाकिस्तान की जीत लगभग साफ दिखाई दे रही थी. ऐसे में विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई. जो भारत की जीत की वजह बनी.

WhatsApp Group Join Now

विराट के अर्धशतक ने दिलाई भारत को जीत

भारत की ओर से विराट कोहली ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली यहीं नहीं रूके और उन्होंने संयम के साथ पारी को आगे बढ़ाया और अटैकिंग मोड में बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

विराट कोहली ने 53 गेंदोंं में 6 चौके और 4 चौकों के साथ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस पारी में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. कोहली ने 19वें ओवर में जब जीत के लिए 40 के लगभग रन चाहिए थे तब 2 छक्के लगाकर मैच का रूख बदल दिया.

इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी. तब कोहली ने नो बॉल पर छक्का ठोक मैच को इंडिया की झोली में डाल दिया.

3 गेंदों पर 13 रन चाहिए थे. मोहम्मद नवाज ने नो गेंद डाली जिस पर कोहली ने शानदार छक्का मारा. इसके बाद 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे. तभी अगली गेंद पर दिनेश कार्तिक स्टंप आउट हो गए. इसके बाद 1 गेंद में 2 रन चाहिए थे.

जहां नवाज ने वाइट गेंद डाल दी. इसके बाद 1 गेंद में 1 रन चाहिए था जो लास्ट गेंद पर अश्विन ने बना दिए. इसके साथ ही विराट की खुशी देखते ही बनती थी.

मैच के बाद आखों से निकले आंसू

इस मैच में विराट को धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद कोहली भावुक हुए जहां उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द खत्म हो गए हैं. कोहली की आंखे नम दिखीं. कोहली ने हार्दिक को इस जीत के लिए अहम बताया कोहली ने कहा कि हार्दिक हमेशा कहता रहा हम कर लेंगे. अंत में हम ही जीतेंगे. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी भावुक नजर आए. हार्दिक को भी रोते हुए देखा गया.

https://twitter.com/chopraanjum/status/1584160030726959105?s=20&t=ZxUd4wsI7J8R3pBtHb9SYA

ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो

Tags

Share this story