Hardik Pandya की दर्द भरी दास्तां सुन फैंस की आखों से टप-टप बहे आंसू, देखें ये दिल चीर देने वाल वीडियो

 
Hardik Pandya की दर्द भरी दास्तां सुन फैंस की आखों से टप-टप बहे आंसू, देखें ये दिल चीर देने वाल वीडियो

Hardik Pandya : भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जलवा इस वक्त चारों ओर छाया हुआ है. हार्दिक की टीम में जबसे वापसी हुई है तबसे उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार खेल दिखाया है. हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में जहा प्लेयर ऑफ द सीरीज बने तो वहीं आरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान उन्होंने शानदार खेल का नमूना पेश किया. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी हार्दिक ने अव्वल दर्जे का खेल दिखाया था.

इस खिलाड़ी को जो आज सफलता प्राप्त हुई है उसके पीछे एक दर्दनाक कहानी छिपी हुई है जिसे शायद ही आप लोग जानते होंगे तो आज हम आपको हार्दिक के सफलता के इस सफर में आई मुश्किलों के बारे में बताने वाले हैं.

हार्दिक की दर्द भरी कहानी

हार्दिक पांड्या 2019 में चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. हार्दिक पांड्या यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्डकप के बाद चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई जिसके बाद उनके दोबारा मैदान पर जल्दी आने के चांस कम थे. इस सर्जरी से उभरना जहां हार्दिक के लिए मानसिक और शरिरिक रूप से कठिन था तो उतना ज्यादा प्यार उन्हें अपनों का और फैंस का मिला.

WhatsApp Group Join Now

Hardik Pandya

Hardik Pandya की दर्द भरी दास्तां सुन फैंस की आखों से टप-टप बहे आंसू, देखें ये दिल चीर देने वाल वीडियो
image credits- https://twitter.com/hardikpandya7

हार्दिक की इस सर्जरी के बाद लगा कि शायद वो ठीक तो हो जाएं लेकिन मैदान पर कभी दोबारा वापस ना आ पाए. कई जानकारों का मानना था कि हार्दिक शायद ही कभी गेंदबाजी कर पाए. लेकिन हार्दिक ने सभी को मात देते हुए आईपीएल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. जहां वो बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ साथ शानदार गेंदबाजी भी करते हुए नजर आए.

हार्दिक को बतौर कप्तान के तौर पर आईपीएल में ही पहचान मिली जहां उन्होंने कप्तानी करते हुए अपनी टीम गुजरात टाइटंस को आईपीएल की ट्रॉफी जीताई. अब हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक अपनी इन मुश्किल घड़ी की एक वीडियो शेयर की है.

इस वीडियो में हार्दिक ने लिखा कि उतार-चढ़ाव के दौरान, मेरे साथी मेरे साथ रहे। हर सुबह उठकर जाने की ललक, मजबूत बनने की इच्छा के साथ, फिटर बनने और अपने देश के लिए खेलने की इच्छा के साथ। हमेशा उन लोगों का आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया.

https://twitter.com/hardikpandya7/status/1548957329860841476?s=20&t=zUhU6yiGDaPYkXYrumGuuw

हार्दिक का प्रदर्शन

28 वर्षीय पांड्या ने टीम इंडिया के लिए 66 वनडे की 48 पारियों में 8 अर्धशतकों के साथ 1386 रन बनाए हैं. तो गेंद से 63 विकेट अपने नाम किए हैं. हार्दिक ने 63 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 1 अर्धशतक के साथ 770 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 में 48 विकेट भी शामिल है. हार्दिक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेल चुके है. जहां वो 1 शतक और 5 अर्धशतकों के साथ 532 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी अपने नाम की हैं.

ये भी पढ़ें : Viral Video : बल्लेबाज ने मैदान पर छक्का कूट छलकाया जाम, फील्डर भी नजारा देख हुआ हैरान

Tags

Share this story