Hero ISL: आज होगी खिताबी जंग, एटिके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में से कोई एक बनेगा विजेता

 
Hero ISL: आज होगी खिताबी जंग, एटिके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी में से कोई एक बनेगा विजेता

Hero ISL: हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) आज अपने अंजाम तक पहुँच जाएगी. 11 टीमों के बीच तीन महीने से ऊपर चले टसल के बाद आज ISL के विजेता का फैसला होगा. फाइनल मुकाबले में लीग स्टेज में टॉप पर रही मुंबई सिटी एफसी और एटीके मोहन बागान की टीम आमने-सामने होंग. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जहाँ एटीके मोहन बागान की नजरें चौथे ख़िताब पर होगी वही मुंबई पहली बार ISL ख़िताब जीतना चाहेगी.

एटिके मोहन बागान जहाँ अपने चौथे फाइनल खेलेगी वही मुंबई एफसी टीम का यह पहला फाइनल होगा. लीग दौर में दोनों टीमों ने एक जैसा प्रदर्शन किया. दोनों ने 12 मुकाबले जीते वही चार में हार मिली. हालाँकि लीग टॉप करने के कारण मुंबई सिटी एफसी को एशियाई चैंपियनशिप में सीधे एंट्री मिल गई है

WhatsApp Group Join Now

खिलाडियों में एटीके मोहन बागान के रॉय कृष्णा और मुंबई के इगोर एंगुलो की बीच प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी. दोनों खिलाड़ी गोल्डन बूट की रेस में एक ही स्थान पर काबिज हैं. 14-14 गोल के साथ शीर्ष पर बने दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मुकाबले का रिजल्ट तय कर सकता है.

गोल्डन ग्लव पुरस्कार की दौड़ में मुंबई के अमरिंदर सिंह और बागान के अरिंदम भट्टाचार्या है. दोनों ने 10 मैचों में अपनी-अपनी टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं होने दिए. इस मामले में हालांकि कम गोल के कारण अरिंदम का दावा ज्यादा मजबूत है

ये भी पढ़ें: डेमियन राइट होंगे पंजाब किंग्स के नए गेंदबाजी कोच

Tags

Share this story