IPL 2023 में किस बल्लेबाज ने मचा रखा है तूफान, कौन कर रहा है कितनी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, देखें लिस्ट

 
IPL 2023 में किस बल्लेबाज ने मचा रखा है तूफान, कौन कर रहा है कितनी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, देखें लिस्ट

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में इन दिनों देश विदेश के बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की गगनचुंबी शॉट लगाते हुए जोरदार रेल बनाई है. बल्ले और गेंद की इस जंग में काफी रोमांच देखने को मिल रहा है और इस धूम-धड़ाके ने भारत के सभी क्रिकेट फैंस को अपना दीवाना कर दिया है. इस आईपीएल में काफी बल्लेबाज एक दूसरे से बिल्कुल हटके हैं और कुछ बल्लेबाज आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं. तो इसी लिस्ट में आज हम आपको टॉप 10 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जिनका स्ट्राइक रेट बाकी बल्लेबाजों से बेहतर हैं.

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी

1 - ग्लेन फिलिप्स

मैच: 2
रन: 33
स्ट्राइक रेट: 203.22

2 - राहुल तेवतिया

मैच: 11
रन: 63
स्ट्राइक रेट: 203.22

3 - एमएस धोनी

मैच: 11
रन: 76
स्ट्राइक रेट: 200.00

4 - हेनरिक क्लासेन

मैच: 8
रन: 215
स्ट्राइक रेट: 185.34

5 - ध्रुव जुरैल

मैच: 10
रन: 141
स्ट्राइक रेट: 183.11

WhatsApp Group Join Now

6 - ग्लेन मैक्सवेल

मैच: 10
रन: 262
स्ट्राइक रेट: 181.94

7 - अजिंक्य रहाणे

मैच: 9
रन: 245
स्ट्राइक रेट: 181.48

8 - शार्दुल ठाकुर

मैच: 8
रन: 109
स्ट्राइक रेट: 178.68

9 - फिल साल्ट

मैच: 5
रन: 151
स्ट्राइक रेट: 177.64

10 - सूर्यकु्मार यादव

मैच: 10
रन: 293
स्ट्राइक रेट: 175.44

ये दो नाम कर देंगे हैरान

इस लिस्ट में दो नाम ऐसे हैं जिसे देख हर कोई फैन हैरान नजर आ रहा है. क्योंकि इन दो नामों की कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. ये दो नाम कोई और नहीं बल्कि भारतीय टेस्ट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का है. जहां रहाणे को उनकी डिफेंसिव बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है तो शार्दुल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल का सबसे तेज अर्धशतक लगाकर इस लिस्ट में अपना नाम बनाया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story