Khelo India Youth Games की सबसे पहले कब और कहां हुई थी शुरूआत, जानें क्या था इसका पहला नाम ?

 
Khelo India Youth Games की सबसे पहले कब और कहां हुई थी शुरूआत, जानें क्या था इसका पहला नाम ?

Khelo India Youth Games: खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की शुरूआत 30 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश में होने वाली है. इस दौरान एक खेल दिल्ली में भी आयोजित किया जाने वाला है. इस बार देश भर के करीब 6 हजार खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर इस टूर्नामेंट में बिखेरने वाले हैं.

ऐसे में इन खेलों की शुरूआत इंदौर शहर से होने वाली है. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार भी पहले की तुलना में काफी ज्यादा हो रहा है. जिसके चलते स्कूल-कॉलेजों में जमकर प्रचार किया जा रहा है. तो आइए इन खेलों की शुरूआत से पहले इसके इतिहास के बारे में जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Khelo India Youth Games

https://twitter.com/MP_DSYW/status/1617500109750800385?s=20&t=MmWbHQR207K7WwHsK-3q6w

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का इतिहास

ये खेलो इंडिया यूथ गेम्स का 5वां संस्करण हैं. इन खेलों की शुरूआत सबसे पहले साल 2018 में हुई थी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2018 इन खेलों का पहला संस्करण था. जिसेक बाद से चार बार और इन खेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है.

इन खेलों के आयोजन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेल में भागीदारी बढ़ाना था. 2018 में खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के नाम से नई दिल्ली में इस पहली बार शुरुआत हुई थी. इसकी धमाकेदार सफलता के बाद स्कूल गेम्स का नाम बदलकर 2019 से खेलो इंडिया यूथ गेम्स कर दिया गया था.

आपको बता दें कि इन गेम्स दो श्रेणियों में आयोजित किया जाता है. जिनमें अंडर -17 वर्ष स्कूली छात्र और अंडर -21 कॉलेज छात्र के लिए होता है. ये सभी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इन खेलों का मकसद महिलाओं, बच्चों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को खेलों से जोड़ना है.

ये भी पढ़ें : Khelo India Youth Games: किन शहरों में कौनसे खेलों के अंदर कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story