Hockey Men's World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कौनसी 16 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें किस ग्रुप में भारत

 
Hockey Men's World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कौनसी 16 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें किस ग्रुप में भारत

मेंस हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) के आयोजन में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है. ये वर्ल्ड कप भारत में होने वाला है. ऐसे में भारतीय टीम को इस विश्व कप को जीतने का प्रवल दावेदार माना जा रहा है. वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी से ओडिशा के राउरकेला में होगा.

जानें कितनी टीम लेंगी हिस्सा

ये वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. भारत के लिए यह गर्व की बात है कि देश को हॉकी विश्व (Hockey World Cup India) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जहां पर 16 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी. इन 16 टीमों को 4 ग्रुप में बंटा गया है. इन ग्रुप्स को पूल ए, पूल बी, पूल सी और पूल डी नाम दिया गया है. भारतीय टीम पूल डी में शामिल है.

WhatsApp Group Join Now

4 ग्रुप 16 टीम

पूल ए की टीमें

ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना
फ्रांस
साउथ अफ्रीका

पूल बी की टीमें

बेल्जियम
जर्मनी
कोरिया
जापान

पूल सी की टीमें

नीदरलैंड
न्यूजीलैंड
मलेशिया
चिली

पूल डी की टीमें

भारत
इंग्लैंड
स्पेन
वेल्स

इस विश्व कप के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) के हाथों में सौंपी गई है. तो वहीं टीम की उपकप्तानी डिफेंडर अमित रोहिदास के हाथों में दी गई है. ऐसे में भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी.

Hockey Men's World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कौनसी 16 टीमें लेंगी हिस्सा, जानें किस ग्रुप में भारत

भारतीय टीम का 18 सदस्य दल

गोलकीपर – कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.

मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

एक्स्ट्रा प्लेयर – राजकुमार पाल और जुगराज सिंह

ये भी पढ़ें : Hockey Mens World Cup 2023: भारत का ये खिलाड़ी बना सकता है टीम को विश्व विजेता, देखें लिस्ट

 

Tags

Share this story