Hockey Mens World Cup 2023: इसे कहते हैं फ्लिक! आगे आकर कीपर के उपर से दागा शानदार गोल, देखें वीडियो

 
Hockey Mens World Cup 2023: इसे कहते हैं फ्लिक! आगे आकर कीपर के उपर से दागा शानदार गोल, देखें वीडियो

Hockey Mens World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर 13 जनवरी से शुरू हुए हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) के अपने पहले मैच में ही जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए है. भारत ने अपना पहला मैच स्पेन के साथ खेला. जहां भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए स्पेन को 2-0 से धूल चटा दी.

इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने स्पेन को एक भी गोल करने का मौका नहीं दिया. जिसकी बदौलत इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर विजयी शुरुआत कर ली है. भारत को पूल डी में स्पेन इंग्लैंड और वेल्स के साथ रखा गया है. अब अगर भारतीय टीम ऐसा ही खेल आने वाले सभी मैचों में दिखाती है तो टीम को विश्व विजेता मिलने से नहीं रोक पाएंगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheHockeyIndia/status/1613918875577614338?s=20&t=RoRy6W4qf3b9NzxF87ChBw

अमित रोहिदास ने किया पहला गोल

भारत के लिए पहले क्वार्टर में की खुशखबरी आई. जहां टीम ने 11वें मिनट में पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला. जिसे हरमनप्रीत गोल में कन्वर्ट नहीं कर सके. इसके बाद 13वें मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. अमित रोहिदास ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. इसके बाद भारत के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने एक भी गोल नहीं होने दिया है.

https://twitter.com/FanCode/status/1613903236242771975?s=20&t=RoRy6W4qf3b9NzxF87ChBw

हार्दिक सिंह ने दागा दूसरा गोल

भारत को 26वें मिनट में गोल करने का मौका मिला. जहां भारत के लिए हार्दिक सिंह ने शानदार गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. भारत की टीम आगे हो चुकी थी. जिसके बाद हाफ टाइम में भारत आगे थी. भारत और स्पेन ने आखिर दो क्वार्टर्स में शानदार खेले दिखाया. लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई और भारत ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज हासिल कर लिया.

https://twitter.com/AdhikariBN/status/1613911056358969344?s=20&t=RoRy6W4qf3b9NzxF87ChBw

भारतीय टीम का 18 सदस्य दल

गोलकीपर – कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.

मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

एक्स्ट्रा प्लेयर – राजकुमार पाल और जुगराज सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story