comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलHockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

Hockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

Published Date:

Hockey Mens World Cup 2023: पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) का अभियान 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट आज से 4 ग्रुप में 16 टीमों विजेता बनने के लिए दम खम दिखाने वाली है. ये टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में 13-29 जनवरी तक खेला जाने वाला है.

जहां शुक्रवार को अपने पहले मैच में भारत की टीम स्पेन के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. ये मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. ये मैच राउरकेला की पिच पर खेला जाएगा. ये आज के दिन का अंतिम और चौथा मैच होगा. इससे पहले शुरूआती मैच अर्जेंटीना- साउथ अफ्रीका दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस और तीसरा मैच इंग्लैंज-बेल्स के बीच होने वाला है.

हेड टू हेड

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में प्रो लीग मैचों में स्पेन ने पहला मैच 5-3 से जीता जबकि दूसरा भारत ने 5-4 से अपने नाम किया था. ऐसे में भारत पर स्पेन का पलड़ा भारी लग रहा है. भारत ने 1948 से अब तक स्पेन के खिलाफ 30 में से 13 मैच जीते जबकि स्पेन ने 11 मैच जीते जबकि छह मैच ड्रॉ रहे. 2020 के ओलंपिक खेलों में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी.

भारत का सफऱ

भारतीय टीम ने एकमात्र वर्ल्ड कप 1975 में कुआलालम्पुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. भारत 1978 से 2014 तक ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड कप में भारत क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गई थी.

जानें कितनी टीम लेंगी हिस्सा

ये वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. भारत के लिए यह गर्व की बात है कि देश को हॉकी विश्व (Hockey World Cup India) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जहां पर 16 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी. इन 16 टीमों को 4 ग्रुप में बंटा गया है. इन ग्रुप्स को पूल ए, पूल बी, पूल सी और पूल डी नाम दिया गया है. भारतीय टीम पूल डी में शामिल है.

भारतीय टीम का 18 सदस्य दल

गोलकीपर – कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.

मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

एक्स्ट्रा प्लेयर – राजकुमार पाल और जुगराज सिंह

Hockey Mens World Cup 2023

4 ग्रुप 16 टीम

पूल ए की टीमें

ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना
फ्रांस
साउथ अफ्रीका

पूल बी की टीमें

बेल्जियम
जर्मनी
कोरिया
जापान

पूल सी की टीमें

नीदरलैंड
न्यूजीलैंड
मलेशिया
चिली

पूल डी की टीमें

भारत
इंग्लैंड
स्पेन
वेल्स

ये भी पढ़ें : Hockey Mens World Cup 2023: भारत का ये खिलाड़ी बना सकता है टीम को विश्व विजेता, देखें लिस्ट

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...

Nitin Gadkari ने नागपुर में दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ले सकते हैं चुनावी राजनीति से रिटारमेंट, जानें

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...