Hockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

 
Hockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

Hockey Mens World Cup 2023: पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 (Hockey Men’s World Cup 2023) का अभियान 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट आज से 4 ग्रुप में 16 टीमों विजेता बनने के लिए दम खम दिखाने वाली है. ये टूर्नामेंट भुवनेश्वर और राउरकेला में 13-29 जनवरी तक खेला जाने वाला है.

जहां शुक्रवार को अपने पहले मैच में भारत की टीम स्पेन के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी. ये मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा. ये मैच राउरकेला की पिच पर खेला जाएगा. ये आज के दिन का अंतिम और चौथा मैच होगा. इससे पहले शुरूआती मैच अर्जेंटीना- साउथ अफ्रीका दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया-फ्रांस और तीसरा मैच इंग्लैंज-बेल्स के बीच होने वाला है.

WhatsApp Group Join Now

हेड टू हेड

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में प्रो लीग मैचों में स्पेन ने पहला मैच 5-3 से जीता जबकि दूसरा भारत ने 5-4 से अपने नाम किया था. ऐसे में भारत पर स्पेन का पलड़ा भारी लग रहा है. भारत ने 1948 से अब तक स्पेन के खिलाफ 30 में से 13 मैच जीते जबकि स्पेन ने 11 मैच जीते जबकि छह मैच ड्रॉ रहे. 2020 के ओलंपिक खेलों में भारत ने स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की थी.

भारत का सफऱ

भारतीय टीम ने एकमात्र वर्ल्ड कप 1975 में कुआलालम्पुर में अजितपाल सिंह की कप्तानी में जीता था. उसके बाद से टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच सकी है. भारत 1978 से 2014 तक ग्रुप चरण से आगे नहीं जा सका. पिछली बार भी भुवनेश्वर में हुए वर्ल्ड कप में भारत क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गई थी.

जानें कितनी टीम लेंगी हिस्सा

ये वर्ल्ड कप भारत में ही होना है. भारत के लिए यह गर्व की बात है कि देश को हॉकी विश्व (Hockey World Cup India) की मेजबानी करने का मौका मिला है. जहां पर 16 टीमें इस विश्व कप में हिस्सा लेंगी. इन 16 टीमों को 4 ग्रुप में बंटा गया है. इन ग्रुप्स को पूल ए, पूल बी, पूल सी और पूल डी नाम दिया गया है. भारतीय टीम पूल डी में शामिल है.

Hockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

भारतीय टीम का 18 सदस्य दल

गोलकीपर – कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर्स – जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.

मिडफील्डर – मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह

फॉरवर्ड – मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह

एक्स्ट्रा प्लेयर – राजकुमार पाल और जुगराज सिंह

Hockey Mens World Cup 2023: भारत का स्पेन के साथ आज होगा मुकाबला, जानें ये हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड

4 ग्रुप 16 टीम

पूल ए की टीमें

ऑस्ट्रेलिया
अर्जेंटीना
फ्रांस
साउथ अफ्रीका

पूल बी की टीमें

बेल्जियम
जर्मनी
कोरिया
जापान

पूल सी की टीमें

नीदरलैंड
न्यूजीलैंड
मलेशिया
चिली

पूल डी की टीमें

भारत
इंग्लैंड
स्पेन
वेल्स

ये भी पढ़ें : Hockey Mens World Cup 2023: भारत का ये खिलाड़ी बना सकता है टीम को विश्व विजेता, देखें लिस्ट

Tags

Share this story